
Rajasthan College- नमाज अदा करने पर विवाद
आमने सामने एनएसयूआई और परिषद
जयपुर।
राजस्थान कॉलेज में एक शिक्षक और गार्ड ने कुछ छात्रों को नमाज अदा करने से रोक दिया और उसके बाद अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया। अखिल भारतीय विद्याथर््ी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कैम्पस में नमाज अदा करने के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं एनएसयूआई इसका समर्थन कर रही है।
हुआ दरअसल यह है कि शुक्रवार को कॉलेज के ग्राउंड में कुछ छात्र नमाज अदा कर रहे थे। जिस पर कॉलेज के शिक्षक और गार्ड ने उन्हें एेसा करने से रोका। जिसका छात्रों ने विरोध किया। शुक्रवार को तो मामला शांत हो गया लेकिन शनिवार को इस मामले को लेकर परिषद और एनएसयूआई आमने सामने हो गए। एनएसयआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि नमाज अदा कर रहे छात्रों को जबरदस्ती उठाया गया है इससे लोगों की संकीर्ण मानसिकता का पता चलता है। उन्होंने कुलपति को ज्ञापन देकर नमाज अदा करने से रोकने वाले शिक्षक को हटाने की मांग की तो परिषद शिक्षक और गार्ड के समर्थन में आ गए। परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि कैम्पस का माहौन खराब करने की कोशिश की जा रही है। जिसका परिषद विरोध करती है। परिषद एेसे प्रयास सफल नहीं होने देगी।
Published on:
13 Nov 2021 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
