
Rajasthan Military Commando Martyred : उत्तर प्रदेश के मेरठ में राजस्थान का एक कमांडो कुलदीप गुर्जर शहीद हो गया । करौली का रहने वाला यह जवान प्रैक्टिस के दौरान हुए ब्लास्ट में घायल हो गया था। घायल जवान ने मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा तो अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
अंतिम दर्शन के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम ले गया। जहां गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के 4 साल के बेटे मनु ने मुखाग्नि दी तथा पिता वृंदावन को तिरंगा सौंपा गया। तिघरिया की कुलदीप गुर्जर भारतीय सेना की 6 राजपूत रेजीमेंट में कमांडो थे ।
जानकारी के अनुसार में शुक्रवार को मेरठ में रेगुलर प्रैक्टिस के दौरान गंभीर घायल हो गए थे शहीद की पार्थिव देह दोपहर 2:00 बजे उनके पैतृक गांव से 3 किलोमीटर दूर देवलेन मोड़ पहुंची जहां से तिरंगा यात्रा के साथ उनके गांव पहुंची तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए थे।
Updated on:
18 Mar 2023 07:16 pm
Published on:
18 Mar 2023 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
