19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान चुनाव पर कांग्रेस का यह ‘प्लान’, सचिन पायलट भी ‘खुश’

वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस सीएम चेहरा घोषित नहीं करती। सरकार के कामकाज पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। साथ यह भी स्पष्ट किया कि सचिन पायलट की मांगों पर राजस्थान सरकार एक्शन ले रही है। पायलट की दो मांगों को पूरा करने का काम राजस्थान सरकार ने किया है।

2 min read
Google source verification
sachin pilot

कांग्रेस नेता सचिन पायलट

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई। करीब चार घंटे तक चली बैठक में राजस्थान के 29 कांग्रेस नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने और सरकार रिपीट करने पर विश्वास व्यक्त किया।

बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेसवार्ता में कहा, पीसीसी चीफ डोटासरा, सीएम अशोक गहलोत समेत राजस्थान के 29 नेता मीटिंग में मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने और सरकार रिपीट करने पर विश्वास व्यक्त किया। उम्मीदवारों का चयन उनके जीतने की संभावना पर होगा। हम कई सर्वे करा रहे हैं और उम्मीदवारों के जीतने की संभावना पर ही उनका चयन होगा। हम सितंबर के पहले हफ्ते में उम्मीदवारों का चयन और घोषणा करेंगे।

केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के नेताओं-पदाधिकारियों को बयानबाजी से बचने की नसीहत देते हुए कहा, पार्टी में अनुशासन को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा। नेता पार्टी के बाहर किसी तरह की बयानबाजी नहीं करेंगे। जो कुछ कहना होगा, पार्टी से कहेंगे। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं मीडिया के सवाल के जवाब में वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस सीएम चेहरा घोषित नहीं करती। सरकार के कामकाज पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। वेणुगोपाल ने यह भी स्पष्ट किया कि सचिन पायलट की मांगों पर राजस्थान सरकार एक्शन ले रही है। पायलट की दो मांगों को पूरा करने का काम राजस्थान सरकार ने किया है।

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रेसवार्ता में कहा, राजस्थान चुनाव से जुड़ी हमारी बैठक करीब 4 घंटे चली। वहां मौजूद सभी सदस्यों से उनके विचार लिए गए। सभी ने मिलकर एक ही बात कही कि हम मिलकर BJP को हराएंगे। हमारा सर्वे जारी है। हम जल्द ही कैंडिडेट्स की घोषणा करेंगे।

वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा, राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए बैठक बुलाई गई। पिछले 25 सालों से राज्य में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस का जो चलन चल रहा है इसे खत्म करने के लिए बहुत ही सार्थक व्यापक और महत्वपूर्ण चर्चा हुई है। सभी ने विश्वास व्यक्त किया है कि हम अपनी सरकार को रिपीट कर सकते हैं। सचिन पायलट ने यह भी माना कि पार्टी ने उनके मुद्दों को गंभीरता से लिया है और कार्रवाई की रूपरेखा बनाई है।

राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप खाचरियावास ने भी पत्रकारों से बातचीत में कहा, भाजपा का इलाज करना है, साफ करना है। भाजपा जैसे कर्नाटक में साफ हो गई, वैसे ही राजस्थान में करना है। जब राजस्थान के सारे नेता पार्टी अध्यक्ष खरगे जी के नेतृत्व में एक साथ एक मंच पर बैठ कर कार्रवाई की दिशा तय करते हैं तो इसका मतलब पार्टी में सब कुछ अच्छा है।

बता दें कि राजस्थान चुनाव की तैयारियों, सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेद समेत कई मुद्दों को लेकर गुरुवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बैठक बुलाई गई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सचिन पायलट समेत राजस्थान कांग्रेस के 29 नेता मौजूद रहे । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी जरिए बैठक से जुड़े।