जयपुर

Video: कांग्रेस का ‘ मिशन पायलट’, रंधावा बोले, राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता

जयपुर आए प्रभारी, गहलोत और अन्य नेताओं से हाेगी मुलाकात और मंत्रणा, कांग्रेस ने कर्नाटक में सरकार बनाई, अब राजस्थान पर नजरें गढ़ाई

2 min read
Video: कांग्रेस का ' मिशन पायलट', रंधावा बोले, राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता

जयपुर। कांग्रेस ने अपना ' मिशन पायलट ' शुरू कर दिया है। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा शनिवार को जयपुर आए है और वे सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गाेविंद डोटासरा से मुलाकात कर इस मसले पर बातचीत करेंगे। वहीं कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अब दिल्ली की निगाहें राजस्थान पर है और अगले सप्ताह इस बारे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सीएम अशोक गहलाेत की बैठक हो सकती है। राहुल गांधी भी 31 मई के बाद अमरीका जाएंगे ऐसे में वे बाहर जाने से पहले इस मामले का हल निकालना चाहते है।

जयपुर आने पर प्रभारी रंधावा ने कहा कि पायलट के मामले पर हाईकमान की नजर है और वे खुद भी इस बारे में हर दिन की रिपोर्ट हाईकमान को भेजते है। रंधावा ने पायलट से दूरियों के सवाल पर कहा कि देखिए राजनीति में काेई परमानेंट दोस्त नहीं होता और ना ही परमानेंट दुश्मन होता है। हालांकि रंधावा ने दाेहराया कि पायलट की यात्रा से निजी यात्रा है और कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है। पायलट को अपनी बात पार्टी प्लेटफार्म पर रखनी चाहिए थी और यदि वहां उनकी बात नहीं सुनी जाती तो हम भी कहते उनकी बात नहीं सुनी गई।

रंधावा ने ये भी कहा कि कर्नाटक चुनाव की वोटिंग से पहले पायलट ने यात्रा निकालने की घोषणा कर दी जो सही नहीं थी। 15 दिन के अल्टीमेटम के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री ही कुछ बोल सकते है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर करनी चाहिए लेकिन वसुंधरा राजे के साथ-साथ गजेंद्र सिंह शेखावत के संजीवनी घोटाले पर भी बोलना चाहिए था। यदि राजे सरकार के भ्रष्टाचार पर अगर उनके पास फैक्ट है तो उसे जनता के सामने रखना चाहिए और उसके बाद मैं पहला आदमी रहूंगा जो मुख्यमंत्री से कहूंगा कि इस मामले की टाइम बाउंड जांच कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला ले जाया जाए।

कांग्रेस छोड़कर जाने वालों का हाल देख लो
रंधावा ने मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट के कांग्रेस में रहने या छोड़ने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस खुद किसी को बाहर नहीं निकालती है, हम तो सभी का सत्कार करते है और जाे कांग्रेस छोड़कर गया है, उनके हाल क्या है, सब जानते है। सुभाष महरिया के भाजपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पहले वहीं थे और फिर कांग्रेस में आए थे तो मुझे ध्यान रखना चाहिए था। अब जो आएंगे, उनका ध्यान रखेंगे।

Updated on:
20 May 2023 05:43 pm
Published on:
20 May 2023 05:27 pm
Also Read
View All
Ajit Pawar Death : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मृत्यु पर राजस्थान में शोक की लहर, सीएम भजनलाल व दिया कुमारी ने कही बड़ी बात

Good News: महंगे स्कीन केयर इलाज अब बेहद सस्ते, हेयर फॉल ट्रीटमेंट तो फ्री…. SMS में एशिया का पहला स्किन इंस्टीट्यूट अगले माह शुरू

UGC Regulations Update : यूजीसी के नए नियम से छात्रों को किया जा सकता है ब्लैकमेल, राजपूत सभा जयपुर चिंतित, पीएम मोदी को लिखा पत्र

UGC के नए नियम के विरोध में उतरी राजपूत करणी सेना, राजस्थान में कर दिया ये बड़ा एलान

Railways Big Gift : होली पर रेलवे देगा 2 बड़ी सौगातें, गांधीनगर स्टेशन और जयपुर जंक्शन का होगा नया अवतार, मिलेंगी ये सुविधाएं

अगली खबर