
Congress
Lok Sabha Election 2024: करणपुर विधानसभा चुनाव की जीत से उत्साहित कांग्रेस अब प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर हाल में लगाए गए पर्यवेक्षकों की 12 जनवरी को दिल्ली में बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार होगी। उसी के मुताबिक लोकसभा क्षेत्रों में समन्वयक काम करेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हाल ही प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को शामिल किया है। इसी तरह सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में समन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं। समन्वयकों की बैठक 12 जनवरी को दिल्ली में होने जा रही है। इस बैठक में समन्वयकों को पार्टी की चुनाव तैयारी की रणनीति के बारे में बताया जाएगा। समन्वयक ही लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों को लेकर विचार-विमर्श करेंगे।
प्रदेश चुनाव समिति की बैठक 14 के बाद
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश चुनाव समिति की बैठक 14 जनवरी के बाद हो सकती है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की 14 जनवरी से मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो रही है। इसमें देश के सभी नेता मौजूद रहेंगे।
Published on:
11 Jan 2024 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
