
Rajasthan Congress Minister Govind Ram Claim : सीएम अशोक गहलाेत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सुलह का फार्मूला तो अभी तक नहीं खुला है, वहीं दूसरी ओर फोन टैपिंग का जिन्न एक बार फिर सामने आ गया है। आपदा राहत मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने शनिवार को दावा करते हुए कहा कि गहलोत सरकार को गिराने के लिए मुझे भी ख़रीदने के प्रयास किए गए थे। मेरे पास रिकार्डिंग भी पड़ी होगी। उन्होंने प्रलोभन देने वाले का नाम लिए बिना उसे दिए अपने जवाब का जिक्र किया कि पशु बेचे और ख़रीदे जा सकते हैं, इंसान नहीं।
कांग्रेस के प्रदेश सहप्रभारी निजामुद्दीन की मौजूदगी में जिले के पार्टी पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मेघवाल ने ये दावा किया। मेघवाल के इस बयान के सामने आते ही जयपुर से लेकर दिल्ली तक पार्टी में हलचल मच गई। सूत्रों के अनुसार प्रदेश प्रभारी रंधावा ने मेघवाल के बयान को लेकर रिपोर्ट मांग ली है।
यह भी पढ़ें : प्रदेश भाजपा की नई टीम की घोषणा इसी माह !
गौरतलब है कि राजस्थान में गहलोत और पायलट के बीच विवाद खत्म कराने के लिए दिल्ली में राहुल गांधी ने बैठक ली थी और बाद में दोनों नेताओं की मौजूदगी में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को जानकारी दी थी कि सब मिलकर चुनाव लडेंगे और पायलट की भूमिका का फैसला कांग्रेस हाईकमान पर छोड़ दिया गया है। वहीं अब मेघवाल का ये बयान सामने आने पर दोनों गुटों में फिर से खींचतान सामने आ सकती है।
घी और खिचड़ी की तरह हों नेता और कार्यकर्ता
कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल ने यह भी कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी बीकानेर से तीन सीटें जीती। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीनों विधायकों समेत जिले को बोर्ड चेयरमैन सहित सात मंत्री दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि थोड़ी बहुत नाराज़गी हो सकती, लेकिन यह समय एकजुट होने का है। मेघवाल ने कहा, जैसे घी और खिचड़ी मिलने के बाद अलग नहीं होते। ठीक उसी तरह की स्थिति कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं के बीच होनी चाहिए।
मोदी सरकार पर निशाना
कांग्रेस के प्रदेश सहप्रभारी निजामुद्दीन ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन तब लगता है, जब पहले से लगा इंजन हांफने लगे या कमजोर हो जाए। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का संगठन और सरकार इतनी जबरदस्त है कि भाजपा के तमाम षड़यंत्रों के बावजूद सिंगल इंजन बहुत भारी पड़ रहा है। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी भी मौजूद रहे।
Published on:
04 Jun 2023 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
