राजस्थान सियासी ड्रामा: पोलो ग्राउंड पहुंची 'जादूगर' की टीम, फाइनल मैच पर नजर, देखें वीडियो
जयपुरPublished: Sep 26, 2022 10:00:20 pm
Rajasthan Congress Crisis: राजनीतिक उथल-पुथल के बीच चांदना का मैच में पहुंचे जोशी, कटारिया, आंजना, यादव और लोढ़ा
जयपुर. राजस्थान में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच विधानसभा अध्यक्ष और गहलोत सरकार के प्रमुख मंत्री सोमवार को जनरल अमर सिंह कानोता कप पोलो का खिताबी मुकाबला देखने रामबाग पोलो ग्राउंड पहुंचे। खास बात यह है कि मुकाबले में राजस्थान सरकार के खेल मंत्री और गहलोत समर्थक कहे जाने वाले अशोक चांदना के नेतृत्व में टीम चांदना क्राइसिल फाइनल खेल रही थी।