
Rajasthan Congress Crisis: भाजपा कार्यालय में बजा गाना: 'जब दिल ना लगे दिलदार, हमारी गली ...
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस का सियासी संग्राम फिलहाल पूरे देश में सबसे चर्चित हैं। एक-दूसरे पर लग रहे गंभीर सियासी आरोपों को सुनते हुए अचानक से मैसेज आए कि जयपुर के भाजपा कार्यालय में एक गाना बज रहा है.... दिल ना लगे दिलदार, हमारी गली आ जाना....। मैसेज के आगे-पीछे और कुछ नहीं लिखा, लेकिन हास्यपूर्ण इस पंक्ति ने सियासत के जानकारों को दिन भर गुदगुदाए रखा।
राजनीतिक हलचल के बीच सोशल मीडिया पर जनता ने सियासी हास्य के पोस्ट डालने में हाथ आजमाए। कांग्रेस का प्रकरण ट्वीटर पर ट्रेंड करता रहा। हजारों की संख्या में ट्वीट किए गए। राजस्थान पॉलिटिकल क्राइसिस, सोनिया गांधी, अशोक गहलोत, एमएलए और कांग्रेस प्रेसिडेंट जैसे कई हैशटैग से लोगों ने दिन भर सोशल मीडिया के बाजार को गर्म रखा।
टंटा ही खत्म
यूजर राजेन्द्र खींचड़ ने एक अलग हास्यपूर्ण ट्वीट किया। कहा, अब सीपी जोशी चाहे तो सीएम बन सकते हैं। 92 विधायकों के इस्तीफे उनके पास हैं। सीएम बनाओ तो ठीक, नहीं तो इस्तीफे स्वीकार कर लेने चाहिए...टंटा ही खत्म।
कुर्सी पर मने बैठन दे...
एक यूजर कनिका भाटिया ने पायलट और गहलोत की ड्रॉइंग बनाई। इसमें पायलट गाना गाते हुए कह रहे हैं कि...कुर्सी पर मने बैठन दे। गहलोत जबाव दे रहे हैं कि आज हटाया नहीं हटूंगा।
स्कूटर पर ये कौन
यूजर नवीन गोयल ने स्कूटर चालक का एक फोटो डाला। कदकाठी से दिखने में स्कूटर सवार भाजपा के एक बड़े नेता जैसा लग रहा है। कैप्शन है.. मोटा भाई पहुंचने वाले हैं। यूजर नयिनी अनुराग रेड्डी ने एक फोटो डाला, जिसमें क्रिकेट खिलाड़ी क्रीज से बाहर एक बल्लेबाज को स्टंप कर दिया है। एक पर नाम गहलोत का है, दूसरे पर पायलट का।
भाजपा कार्यालय का डीजे
वंदे मातरम हैंडल से यूजर ने ट्वीट किया कि जयपुर भाजपा कार्यालय में जोर-जोर से डीजे बज रहा है- जब दिल ना लगे दिलदार, हमारी गली आ जाना। हैशटैग है राजस्थान पॉलिटिक्स
Published on:
27 Sept 2022 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
