
dharna
जयपुर। हाथरस प्रकरण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ धक्का मुक्की और गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार शाम पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के नेतृत्व में अम्बेडकर सर्किल पर धरना दिया और घटना की निंदा करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की।
धरने में मंत्री रघु शर्मा, प्रताप खाचरियावास, ममता भूपेश,डॉ बी डी कल्ला, पीसीसी के पूर्व उपाध्यक्ष मुमताज मसीह, रुपेश कांत व्यास सहित प्रदेश कांग्रेस के कई नेता,विधायक,पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
हालांकि धरने के दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई गई। सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने के सवाल पर मंत्री भी बंगले झांकने लगे और ये सब हुआ चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के सामने। हालांकि धरने के लिए आनन-फानन में परमिशन भी ली गई थी।
धरने का नेतृत्व करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हाथरस में एक बेटी के घर वालों के आंसू पोंछने गए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार निंदनीय है। यूपी सरकार के इस व्यवहार को कांग्रेस कभी स्वीकार नही कर सकती। यूपी की भाजपा सरकार बेटी को न्याय दिलाने के लिए उठ रही हर आवाज को दबाना चाहती है,इसीलिए दमनकारी नीति अपनाते हुए न्याय को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हाथरस में जिस तरीके से एक दलित बच्ची के साथ पहले रेप होता है फिर उसकी जीभ काट दी जाती है उसके बाद उसका इलाज नहीं कराने से जब उसकी मृत्यु हो जाती है तो घर वालों को उसका शव नहीं सौंप कर आधी रात को पुलिस कस्टडी में शव को जलाया जलाना योगी सरकार की मानसिकता दिखाता है ।
इस मामले में जब न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने जाते हैं तो पुलिस का रवैया जिस तरीके से होता है वह बेहद शर्मनाक है। हमारे नेता और कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की होती है इससे बड़ा अराजकता का उदाहरण कोई दूसरा नहीं हो सकता।
योगी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बात साधु होने की करते हैं और घटनाएं इस तरीके की निर्ममता पूर्वक करवाते हैं। जो घटना हमारे नेता राहुल गांधी के साथ हुई है कांग्रेस पार्टी उसकी कड़ी निंदा करती है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाने की मांग करती है उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ को माफी मांगनी चाहिए।
Published on:
01 Oct 2020 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
