
खरगे ने ली राजस्थान कांग्रेस कमेटी की बैठक
राजस्थान कांग्रेस संगठन के रिक्त पदों को दो माह में भरने के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से दिए गए समय के बाद प्रदेश इकाई तेजी से काम में जुट गई है। बताया जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा की ओर से दिए गए प्रजेंटेशन के दौरान रिक्त पदों को लेकर खरगे और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के.सी. वेणुगोपाल ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद डोटासरा ने पदों को भरने के लिए दो माह का समय मांगा।
सूत्रों के मुताबिक, खरगे और वेणुगोपाल एक दिन पहले सोमवार को जिलाध्यक्षों की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान नागौर जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत से प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने संगठन के कुछ पद खाली होने को लेकर सवाल किया तो खरगे ने उनकी खिंचाई करते हुए कहा कि यह सवाल तो बैठक से पहले करना चाहिए था। क्या पहले तैयारी नहीं की।
वहीं, ब्लॉक और संगठन का काम मौखिक रूप से पूरा होने और ग्राउंड में पूरा नहीं होने पर डोटासरा को कहा कि ग्राउंड पर कुछ, कागजों में कुछ और। ऐसा नहीं चलेगा। जोधपुर शहर अध्यक्ष से भी सवाल किया कि अभी तक सारे पद क्यों नहीं भरे गए। इस पर उनकी भी क्लास लगी।
Published on:
30 Apr 2025 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
