
Love Marriage का खौफनाक अंत, बच्चों के सामने पति की लोहे के पाइप से पीट-पीटकर ली जान
जयपुर। पाली के गिरादड़ा सदर थाना क्षेत्र के रूपावास गांव के नारुजी की ढाणी में शुक्रवार रात को एक महिला ने आवेश में आकर पति के सिर पर लोहे के पाइप से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है। वारदात के समय दो छोटे बच्चे वहीं पर थे। जिनके सामने गुस्साई पत्नी ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, नारूजी की ढाणी निवासी रमेश बंजारा ने भावना बंजारा से सात साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों के बीच अकसर लड़ाई झगड़े होते रहते थे। जिसके चलते पिछले तीन साल से भावना पीहर में रह रही थी। दो दिन पहले वह ससुराल आई। शुक्रवार शाम को भावना खाना बना रही थी। तभी उसका पति रमेश आया और किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।
इस पर आवेश में आकर भावना ने पति के सिर पर लोहे के पाइप से वार कर दिया। इससे रमेश गंभीर घायल हो गया। मृतक के बच्चों व भतीजे ने उसे देख लिया, सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और रमेश को पाली के बांगड़ अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई श्रवण बंजारा ने अपनी भाभी भावना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मृतक रमेश के दो बच्चे हैं।
Published on:
24 Dec 2022 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
