28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भूकम्प के झटके, आधी रात में सोते लोग निकले घरों से बाहर

राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में शुक्रवार रात भूकम्प के झटके महसूस किए गए, रात 11:32 बजे पर आए कुछ सैकण्ड के भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

less than 1 minute read
Google source verification
earthquake

राजस्थान में भूकम्प के झटके, आधी रात में सोते लोग निकले घरों से बाहर

राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में शुक्रवार रात भूकम्प के झटके महसूस किए गए। देर रात 11:32 बजे पर आए कुछ सैकण्ड के भूकंप के झटके से लोग सहम गए। अधिकतर लोग टीवी देखने और अपने कार्यों में मशगूल थे कि अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक झटके से डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल गए। राजधानी के अलावा भरतपुर और झुंझुनूं में भी झटके महसूस किए गए।

जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। राजस्थान के अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी झटके महसूस किए जाने की सूचना है। हालांकि कहीं से भी जान—माल के नुकसान की खबर नहीं है।


सुबह माउंट में हल्का झटका
पर्यटन स्थल माउंट आबू में शुक्रवार सवेरे करीब नौ बजकर 10 मिनट पर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। कई लोग घरों से बाहर आ गए। इसी तरह सालगांव, अचलगढ़, आरणा, उत्तरज, शेरगांव आदि ग्रामीण क्षेत्रों से भी कंपन्न होने के समाचार मिले हैं।