
पत्रिका फोटो
Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। यह पहला ग्रीन बजट होगा, जिसे मंगलवार को अंतिम रूप दिया गया। उम्मीद की जा रही है कि इस बार बजट ’ग्रीन’ थीम पर आधारित होगा, जिसमें गति के माध्यम से आधारभूत योजनाओं का विकास, गांव-ग्रामीण, ऊर्जा, इ-व्हीकल-उद्यमिता-शासन में एआइ बढ़ाने के लिए इ-स्टार्ट, एमएसएमई-स्टार्ट अप-उद्यमियों को नए आयाम देने पर फोकस रहने की उम्मीद है।
बजट में प्रदेशवासियों के लिए कई नई सौगातों की उम्मीद की जा रही है। इसमें नए जिलों सहित विभिन्न जिलों में आधारभूत सुविधा, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाओं को लेकर कई बड़ी घोषणाओं की संभावना जताई जा रही है।
पिछले बजट की कई बडी योजनाएं धरातल से दूर रहने के कारण कई जिलों में इनका लाभ नहीं मिलने लगा है, ऐसे में नए बजट से लोगों की कई अपेक्षाएं हैं जिनको पूरा करना उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा? वित्त मंत्री के रूप में दिया कुमारी ने मंगलवार अपनी टीम के साथ बजट को अंतिम रूप दिया।
मार्च के अंत तक कर्ज और देनदारी लगभग 6,40,687 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान, जबकि पिछले वर्ष मार्च तक इसका भार अनुमानित 5,79,781 करोड़ रुपए थी।
* सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 17,81,078 करोड़ रुपए अनुमानित, जो 2023-24 की तुलना में 17% ज्यादा।
* वर्ष 2024-25 में कुल अनुमानित व्यय 3,34,796 करोड़ रुपए, जो वर्ष 2023-24 से दस प्रतिशत अधिक है।
* मौजूदा वर्ष में 1,60,671 करोड़ रुपए कर्ज चुकाने पर खर्च होंगे, जिससे विकास कार्यों के लिए सीमित संसाधन।
*उधारी छोड़कर कर सहित सभी संसाधनों से इस वर्ष अनुमानित आय 2,64,787 करोड़ रुपए, जो पिछले वर्ष से 11 प्रतिशत अधिक।
* राजस्व घाटा मौजूदा वित्तीय वर्ष में करीब 25,758 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है, जो सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 1.4% है।
* राजकोषीय घाटा 70,009 करोड़ रुपए होने का अनुमान है, जो सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 3.9% है।
* 2024-25 में वेतन, पेंशन, और ब्याज भुगतान जैसे प्रतिबद्ध व्यय पर 1,44,895 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान, जो राजस्व प्राप्तियों का 55% है।
'जी': गति। पानी, बिजली, सड़क-परिवहन सहित आधारभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती।
'आर' : रूरल डेवेलपमेन्ट। ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित घोषणाएं।
'ई': एन्टरप्रेन्योरशिप। राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत एमएसएमई और युवा रोजगार के लिए स्टार्ट-अप के लिए रियायतें और औद्योगिक क्षेत्र।
'ई': ऊर्जा। सोलर से जुड़े उद्योगों को प्रोत्साहन व पीएम सूर्यघर योजना के लिए अनुदान, ई-व्हीकल को बढ़ावा।
'एन' : न्यू डायमेन्शन्स।पुरानी घोषणाओं को नया रूप।
19.5% शिक्षा, खेल, कला, संस्कृति
9.2% ऊर्जा
8.3% स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
7.2% समाज कल्याण एवं पोषण
6.1% ग्रामीण विकास
5.1% शहरी विकास
4.3% कृषि एवं संबद्ध गतिविधियां
यह वीडियो भी देखें
वित्तीय वर्ष - कुल व्यय
2021-22 - 2,35,093
2022-23 - 2,91,191
2023-24 - 3,72,189
2024-25 - 4,95,467
Updated on:
19 Feb 2025 10:42 am
Published on:
19 Feb 2025 07:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
