जयपुरPublished: Sep 13, 2023 10:01:36 am
Girraj Sharma
Rajasthan Power Crisis: चुनावी बिगुल के बीच प्रदेश में बिजली संकट के साथ ट्रांसफार्मर की शॉरटेज ने बिजली कंपनियों के फ्यूज उड़ा रखे हैं। सिंगल और थ्री फेज के ट्रांसफार्मर कमी से जनता के साथ अब सरकार भी परेशान है।
जयपुर। चुनावी बिगुल के बीच प्रदेश में बिजली संकट के साथ ट्रांसफार्मर की शॉरटेज ने बिजली कंपनियों के फ्यूज उड़ा रखे हैं। सिंगल और थ्री फेज के ट्रांसफार्मर कमी से जनता के साथ अब सरकार भी परेशान है। बिजली कंपनियों ने पिछले करीब ढाई साल में ही 1.78 लाख ट्रांसफार्मर खरीद लिए, लेकिन अनदेखी के चलते ट्रांसफार्मर की कमी से जनता 'अंधेरे' में है। हालत यह है कि पैसा नहीं मिलने पर अब ट्रांसफार्मर सप्लाई करने वाली कंपनियों ने भी आनाकानी शुरू कर दी है। वहीं अफसरों का तर्क है कि महंगी बिजली खरीदने और कोयले का भुगतान करने से विद्युत वितरण निगम कंगाल हो रही है।