13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली कंपनियां जागी, 2664 ट्रांसफार्मर खरीदे

Rajasthan Discoms: प्रदेश में बिजली संकट के साथ ट्रांसफार्मर की शॉरटेज के बाद अब बिजली कंपनियां जागी। अफसर खराब ट्रांसफार्मरों को बदले में जुट गए है।

2 min read
Google source verification
बिजली कंपनियां जागी, 2664 ट्रांसफार्मर खरीदे

बिजली कंपनियां जागी, 2664 ट्रांसफार्मर खरीदे

जयपुर। प्रदेश में बिजली संकट के साथ ट्रांसफार्मर की शॉरटेज के बाद अब बिजली कंपनियां जागी। अफसर खराब ट्रांसफार्मरों को बदले में जुट गए है। तीनों डिस्काॅम्स में 2664 सिंगल फेज व थ्री फेज के ट्रांसफार्मरों की सप्लाई हुई है, इससे जले व खराब हुए ट्रांसफार्मरों को प्राथमिकता से बदला जा रहा है। इसके साथ ही नए कनेक्शन जारी करने का दावा भी किया जा रहा है।

राजस्थान डिस्काॅम्स के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया कि 6 सितम्बर को आयोजित बैठक में राजस्थान ट्रांसफार्मर मैन्यूफेेक्चर्स एसोशिएसन (आटीएमए) के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया था कि गारन्टी पीरीयड में रिपेयरिंग वाले व नए ट्रांसफार्मर की सप्लाई में शीघ्र ही तेजी लाएगें। अब आटीएमए ने तीनों डिस्काॅम को 2664 सिंगल फेज व थ्री फेज के ट्रांसफार्मरों की सप्लाई की है। इनका उपयोग जले व खराब ट्रांसफार्मर को बदलने में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डिस्काॅम की ओर से ट्रांसफार्मर सप्लाई करने वाली कम्पनियों को किए जा रहे भुगतान की स्थिति में पहले से काफी सुधार हुआ है और प्रयास किए जा रहे है कि सभी ट्रांसफार्मर सप्लाई करने वाली कम्पनियों को 31 अगस्त तक की बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाए।

अफसरों का जवाब, जनता कर रही अधिक का उपयोग
विभाग के अफसरों का तर्क है कि उपभोक्ताओं की ओर से निर्धारित लोड से अधिक का उपयोग करने से लोड का दबाव बढ़ रहा है, जिससे पिछले कुछ समय से ट्रांसफार्मर जलने की दर में बढोतरी हुई है।

जनता से अपील
डिस्काॅम्स के अध्यक्ष ने जनता से अपील की है कि लगातार बढ रही डिमाण्ड के मध्यनजर बिजली के उपभोग को नियंत्रित कर डिस्काॅम का सहयोग करें। इससे प्रदेश के कृषि व घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारु विद्युत आपूर्ति की जा सके।

डिस्कॉम्स ने गिनाए आंकड़े
डिस्काॅम्स अध्यक्ष सावंत ने बताया कि 2021-22 से अब तक तीनों डिस्काॅम में सिंगल फेज व थ्री फेज के लगभग 4 लाख ट्रांसफार्मर खरीदें हैं। माह अप्रेल, 2023 से 10 सितम्बर, 2023 तक 102309 जले व खराब ट्रांसफार्मरों को बदल दिया गया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में चुनावी बिगुल के बीच बिजली व ट्रांसफार्मर की कमी ने उड़ाए 'फ्यूज', सीएम गहलोत ने दिए निर्देश

पत्रिका ने उठाया मामला
राजस्थान चुनावी बिगुल के बीच प्रदेश में बिजली संकट के साथ ट्रांसफार्मर की शॉरटेज की कमी को लेकर पत्रिका ने खुलासा किया। सिंगल और थ्री फेज के ट्रांसफार्मर कमी से जनता परेशान हो रही है। पैसा नहीं मिलने पर अब ट्रांसफार्मर सप्लाई करने वाली कंपनियों ने भी आनाकानी शुरू कर दी, हालांकि इसके पीछे अफसरों ने तर्क दिया था कि महंगी बिजली खरीदने और कोयले का भुगतान करने से पैसा नहीं है। अब डिस्कॉम्स ने ट्रांसफार्मर की खरीद करना शुरू कर दिया है।