26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Diwas: राजस्थान दिवस की खुशी के साथ जयपुर बम ब्लास्ट पर छलका दर्द

स्थापना दिवस के मौके पर एक यूजर ने पत्रिका की न्यूज़ के साथ जय राजस्थान लिखा, जिसमें जयपुर बम ब्लास्ट को लेकर खबर प्रकाशित की गई है-

2 min read
Google source verification
Rajasthan Diwas : राजस्थान दिवस की खुशी के साथ जयपुर बम ब्लास्ट पर छलका दर्द

Rajasthan Diwas : राजस्थान दिवस की खुशी के साथ जयपुर बम ब्लास्ट पर छलका दर्द

जयपुर। आज राजस्थान का स्थापना दिवस है। राजस्थान 74 साल का हो गया। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट के बधाई दी, गौरवशाली इतिहास, वीरगाथाओं व नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्वर्णिम भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस ऐतिहासिक अवसर पर सरकार सामाजिक सुरक्षा व #बचत_राहत_बढ़त से प्रदेश को नम्बर 1 राज्य बनाने के संकल्प को और मजबूत करने का प्रण लेती है।

इस ट्वीट को 7000 बार से ज्यादा रीट्वीट किया जा चुका है। इस ट्वीट पर हार्दिक शुभकामनाएं दी जा रही हैं। यूजर्स ने लिखा यह वीरों की भूमि है। वीरता, पराक्रम, कला व संस्कृति के लिए जाना जाता है। राजस्थान में बहुत वीर यौद्धा हुए हैं, जिनके कारण इसे थर्मापोली कहा गया। थर्मापोली में पग पग पर वीरता की कहानियां हैं। कर्नल जेम्स टॉड ने राजस्थान को यूरोप के थर्मापोली की संज्ञा दी थी।

स्थापना दिवस के मौके पर जयपुर बम ब्लास्ट केस के आरोपी बरी होने को लेकर भी यूजर्स ने रिएक्शन दिया। एक यूजर ने पत्रिका की न्यूज़ के साथ जय राजस्थान लिखा, जिसमें जयपुर बम ब्लास्ट को लेकर खबर प्रकाशित की गई है। यह कमेंट भी आया कि जयपुर ब्लास्ट केस के आरोपी बरी हो गए, फिर भी राजस्थान स्थापना दिवस की बधाई दी जा रही है।

गौरतलब है सीएम गहलोत ने कहा है साहस, शौर्य, त्याग एवं बलिदान की गाथाएं राजस्थान के कण-कण में रची-बसी हैं। अपने गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से राजस्थान की विश्व में एक विशिष्ट पहचान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थापना से अब तक राजस्थान ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। विकास की प्रक्रिया को लगातार गति देते हुए हमारी सरकार प्रदेश को एक मॉडल स्टेट के रूप में विकसित कर रही है। सीएम गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से प्रदेश को सम्पन्न, समृद्ध और खुशहाल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।