14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राजाओं का स्थान’ से मिला नाम राजस्थान, ऐसे हुआ था एकीकरण

राजस्थान दिवस विशेष: भारत के संवैधानिक इतिहास में राजस्थान का निर्माण बड़ी उपलब्धि

2 min read
Google source verification

जयपुर. राजस्थान की स्थापना को आज 70 वर्ष पूरे हो चुके हैं। अपनी वीर गाथाओं और राजपूती शान के लिए विश्व भर में अपनी विशेष पहचान रखने वाले राजस्थान का एकीकरण हालांकि इतना आसान नहीं था। राजस्थान का एकीकरण 30 मार्च, 1949 को हुआ था। उस दिन राजस्थान भारत का एक ऐसा प्रांत बना, जिसमें तत्कालीन राजपूताना की ताकतवर रियासतें विलीन हुईं। भरतपुर के जाट शासक ने भी अपनी रियासत का विलय राजस्थान में किया था। राजाओं का स्थान नाम से प्रसिद्ध होने के कारण इस प्रदेश का नाम राजस्थान रखा गया। यह राजपूत राजाओं से रक्षित भूमि थी इस वजह से इसे राजस्थान कहा गया, भारत के संवैधानिक-इतिहास में राजस्थान का निर्माण एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी।


आसान नहीं था कार्य
ब्रिटिश शासकों द्वारा भारत को आजाद करने की घोषणा करने के बाद जब सत्ता-हस्तांतरण की कार्यवाही शुरू की, तभी लग गया था कि आजाद भारत का राजस्थान प्रांत बनना और राजपूताना के तत्कालीन हिस्से का भारत में विलय एक दूभर कार्य साबित हो सकता है। आजादी की घोषणा के साथ ही राजपूताना के देशी रियासतों के मुखियाओं में स्वतंत्र राज्य में भी अपनी सत्ता बरकरार रखने की होड़ सी मच गई थी, उस समय वर्तमान राजस्थान की भौगालिक स्थिति के नजरिये से देखें तो राजपूताना के इस भूभाग में कुल 22 देशी रियासतें थी। इनमें एक रियासत अजमेर-मेरवाडा प्रांत को छोड़ कर शेष देशी रियासतों पर देशी राजा महाराजाओं का ही राज था।

हर रियासत चाहती थी स्वतंत्र राज्य का दर्जा
अजमेर-मेरवाडा प्रांत पर ब्रिटिश शासकों का कब्जा था, इस कारण यह तो सीधे ही स्वतंत्र भारत में आ जाती, मगर शेष इक्कीस रियासतों का विलय होना यानि एकीकरण कर 'राजस्थान' नामक प्रांत बनाया जाना था। सत्ता की होड़ के चलते यह बड़ा ही दूभर लग रहा था, क्योंकि इन देशी रियासतों के शासक अपनी रियासतों के स्वतंत्र भारत में विलय को दूसरी प्राथमिकता के रूप में देख रहे थे। उनकी मांग थी कि वे सालों से खुद अपने राज्यों का शासन चलाते आ रहे हैं, उन्हें इसका दीर्घकालीन अनुभव है, इस कारण उनकी रियासत को 'स्वतंत्र राज्य' का दर्जा दे दिया जाए।


सरदार पटेल की सूझबूझ से हो सका राजस्थान का निर्माण
करीब एक दशक की ऊहापोह के बीच 18 मार्च 1948 को शुरू हुई राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया कुल सात चरणों में एक नवंबर 1956 को पूरी हुई। इसमें भारत सरकार के तत्कालीन देशी रियासत और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और उनके सचिव वीपी मेनन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी। इनकी सूझबूझ से ही राजस्थान के वर्तमान स्वरुप का निर्माण हो सका।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग