24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के तीसरे संस्करण का जयपुर में उद्घाटन

राजस्थान में घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य के साथ शनिवार को दो दिवसीय राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के तीसरे संस्करण का उद्घाटन जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर में हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jul 15, 2023

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के तीसरे संस्करण का जयपुर में उद्घाटन

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के तीसरे संस्करण का जयपुर में उद्घाटन

जयपुर। राजस्थान में घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य के साथ शनिवार को दो दिवसीय राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के तीसरे संस्करण का उद्घाटन जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर में हुआ। मार्ट का शुभारंभ पर्यटन मंत्री विशवेन्द्र सिंह, राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने किया।

राजीव अरोड़ा ने बताया कि देश और प्रदेश के होटल व्यवसायियों, ट्रैवल एजेंट, टूर ऑपरेटर्स और ट्रैवल एजेंटों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा यह मार्ट घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक होगा। अरोड़ा ने कहा कि अपनी मनोहारी संस्कृति, रीति-परंपरा, इतिहास और भव्यता के चलते राजस्थान प्रदेश की दुनियाभर में पहचान है। यहां आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, यही कारण है कि देशी और विदेशी पर्यटकों को राजस्थान बहुत लुभाता है।

पर्यटन को दिया उद्योग का दर्जा
अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा देकर क्रांतिकारी पहल की है। विगत वर्ष 7-8 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट में भी पर्यटन क्षेत्र में 13,588 करोड़ रुपए के 372 एमओयू हुए थे, जिनसे करीब 60 हज़ार लोगों के लिए रोजगार सृजन की संभावना है।

986.32 लाख पर्यटकों ने राजस्थान का भ्रमण किया
वर्ष 2022 के दौरान कुल 986.32 लाख पर्यटकों ने राजस्थान का भ्रमण किया, जिनमें 983.24 लाख घरेलू पर्यटक और 3 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक थे। मार्ट के शुभारंभ पर पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, निदेशक पर्यटन रश्मि शर्मा तथा पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न प्रतिनिधि उपस्थित रहे।