जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आज भाजपा मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस बौखला चुकी है, सीएम अशोक गहलोत का ईडी की कार्रवाई पर जिस तरह से बयान आ रहा है, वह जांच एजेंसियों के संबंध में ठीक नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ईडी की जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। ईडी ने प्रारंभिक जांच में तथ्यात्मक रूप से यह पाया है कि प्रदेश में ब्लैक मनी का प्रसार हुआ है, ब्लेकमेलिंग के इस खेल में पेपर माफिया सक्रिय हैं। सरकार की सरपरस्ती के चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और इन सभी मामलों के तार सरकार से जुडे हैं।
मंत्री रमेश मीणा के बयान पर राठौड़ का पलटवार
पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा की ओर से सांसद किरोडी लाल मीणा को अपराधी बताने के बयान पर राठौड़ ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यदि उनके पास सबूत है तो वह कार्यवाही करें। राठौड़ ने कहा कि किरोडीलाल मीणा के वार से कांग्रेस और रमेश मीणा घबरा चुके हैं।
किसानों का एक पैसा भी माफ नहीं हुआ
राठौड़ ने किसान कर्ज माफी मामले पर कहा कि गहलोत सरकार ने किसानों के वोट बटोरकर उनके साथ धोखा किया है। राष्ट्रीयकृत और अनुसूचित बैंको से करीब 6 लाख किसानों ने लोन लिया था, उनका एक पैसा भी माफ नहीं हुआ। गहलोत सरकार ने किसानों के साथ वन टाईम सेटलमेंट का वादा किया था, लेकिन विधानसभा में सरकार ने जवाब दिया कि प्रदेश में 19 हजार से ज्यादा किसानों की जमीनें नीलाम हुई हैं। इसके अलावा एक लाख तेरह हजार किसानों के खाते एनपीए हो चुके हैं, जिनकी जल्द ही जमीनें नीलाम होने वाली हैं।