7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने दिया ये बयान

राजस्थान के सरकारी शिक्षकों को लेकर शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने बड़ा एलान किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
madan dilawar

madan dilawar

Madan Dilawar: राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक गुरुवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में आयोजित हुई। कार्यक्रम के तृतीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के प्रमोशन और तबादले को लेकर बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कई मांगें हैं, जिनका समाधान किया जाएगा। थर्ड ग्रेड के प्रमोशन जल्द किए जाएंगे। वहीं, लंबे समय से एक ही जगह पर काम कर रहे अधिकारियों के स्थानांतरण भी जल्द किए जाएंगे।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम ने बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने स्वयं का मूल्यांकन भी करना चाहिए। संगठन की ओर से पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, समरसता, स्वदेशी, मातृशक्ति की ओर से किए गए कार्यक्रम, महापुरुषों की जयंती पर किए गए कार्यक्रमों के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष बल देना चाहिए।

वहीं, प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने बताया कि बैठक में तीन सत्र आयोजित हुए। प्रथम सत्र में संगठनात्मक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की चर्चा की गई।

सीएम के निर्देश पर होंगे ट्रांसफर

हालांकि इससे पहले शिक्षकों के तबादले की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कई सालों से थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर नहीं हुए हैं। इसका एक कारण ये भी है कि थर्ड ग्रेड के शिक्षक जिस जिले में लगते हैं, उस जिले के बाहर उनका ट्रांसफर नहीं होता है। फिर भी जिस तरह का शिक्षकों का दर्द है, उससे मुख्यमंत्री परिचित हैं। जैसे सीएम निर्देश देंगे, ट्रांसफर खोल दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के कब होंगे ट्रांसफर? शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कर दिया खुलासा