
जयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023 : आचार संहिता लागू होने के बाद 48 घंटे में उल्लंघन की 500 से अधिक शिकायतें आई हैं। ये शिकायतें भारत निर्वाचन आयोग के 'सी विजिल' ऐप पर मिली है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पड़ताल में रिटर्निंग ऑफिसर्स ने 134 शिकायतों को सही पाया है। इनका तय समय सीमा में निस्तारण किया गया है। जबकि 115 शिकायतें रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दी। छह शिकायतें अभी जांच दलों और रिटर्निंग ऑफिसर्स के पास लंबित हैं। वहीं, 242 शिकायतों को जिला नियंत्रण कक्ष की टीम ने अपने स्तर पर खारिज कर दी। सबसे ज्यादा 79 शिकायतें जयपुर जिले से प्राप्त हुईं, जिनमें से 37 का निस्तारण किया गया।
शिकायत के साथ मांगे सबूत
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पर्याप्त सबूतों के अभाव में कड़ी कार्रवाई से बच जाते थे। शिकायत के सत्यापन में तस्वीर या वीडियो के रूप में दस्तावेजी साक्ष्य की कमी भी बाधा थी। नया ऐप में सबूत के साथ शिकायतें भेजी जा रही है, जिससे निस्तारण प्रभावी तरीके से हो रहा है। उल्लेखनीय है कि ऐप में शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाने का भी विकल्प है। कोई भी व्यक्ति ‘सी-विजिल’ एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है।
Published on:
12 Oct 2023 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
