
Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रदेश में 70 हजार से अधिक नवविवाहिता 25 नवम्बर को मतदान कर पहली बार ससुराल में विधायक चुनेंगी। इनमें से ज्यादातर नवविवाहिता पहली बार मतदान करेंगी। मतदाता सूची में अंतिम दौर में इन सहित 80 हजार महिलाओं के नाम जोड़े गए हैं।
यह भी पढ़ें : मोदी की बात ही गारंटी, कांग्रेस की विदाई तय-अनुराग ठाकुर
प्रदेश में इस बार 18 से 19 आयु वर्ग के नव मतदाताओं की संख्या 22.71 लाख से अधिक है, जबकि 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 11.72 लाख से अधिक है।
इनमें से बुजुर्ग मतदाताओं को होम वोटिंग का विकल्प दिया गया, वहीं युवा मतदाताओं में नवविवाहिताओं को ससुराल में मतदान का अधिकार दिलाने पर फोकस रहा है। अब तक अकसर शादी के बाद ससुराल चली जाने वाली महिलाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने पर ज्यादा फोकस नहीं रहता था, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इन महिलाओं सहित उन सभी मतदाताओं को जोड़ने की पहल की है जो अकसर मतदाता सूची में नए स्थान पर नाम जुड़वाने से वंचित रह जाते थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार सितम्बर तक 70 हजार नवविवाहिताओं को जोड़ा गया, जिसके कारण अक्टूबर में जारी मतदाता सूची में जुडे़ नए मतदाताओं में महिलाओं की संख्या काफी अधिक रही। विधानसभा चुनाव के लिए इस माह जारी अंतिम मतदाता सूची में भी महिलाओं की संख्या बढ़ी है।
रिटर्निंग अधिकारी पहुंच रहे मतदाताओं के घर, नवाचार की दे रहे जानकारी
विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए बीएलओ ही नहीं रिटर्निंग अधिकारी भी पूरा जोर लगा रहे हैं। वे विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं के घर तक पहुंच रहे हैं। मतदाताओं को चुनाव आयोग की ओर से किए जा रहे नवाचार की जानकारी दे रहे हैं। शनिवार को किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीना ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया गया। रिटर्निंग अधिकारी ने सेल्फी कांटेस्ट के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ होम वोटिंग कर चुके मतदाताओं से उनका अनुभव जाना। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मतदान दिवस को प्रत्येक मतदान केंद्र पर सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे, जहां सेल्फी ले कर जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर के सोशल मीडिया हैंडल्स पर टैग करने और अधिकतम लाइक्स पाने वाले प्रथम तीन मतदाताओं को इनामी राशि दी जाएगी।
Published on:
19 Nov 2023 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
