
sachin pilot
Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में कड़ी सुरक्षा के बीच 200 में से 199 सीटों पर आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे संपन्न हो गया। मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। कांग्रेस जहां दूसरी बार लगातार सत्ता में लौटने को लेकर सकारात्मक है, वहीं भाजपा हर पांच साल सरकार बदलने की परंपरा के बीच अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार को हटाकर फिर से सत्ता में लौटना चाहती है। आम जनता सहित दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
वहीं, टोंक से प्रत्याशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वोट करने के बाद मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएगी। उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि जनता अगले 5 वर्षों के लिए राज्य के लिए हमारे दृष्टिकोण को देखकर सही निर्णय लेगी। केंद्र में पिछले 10 सालों से भाजपा की सरकार है। बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, जनता सब देख रही है। इसलिए प्रदेश की जनता चाहती है कि इस बार फिर से राज्य में कांग्रेस की सरकार बने।
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा मुझे लगता है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाएगी। लोग हर पांच साल बाद सरकार बदलने की परंपरा को बदलना चाहते हैं। कांग्रेस नेता से जब पूछा गया कि वोटिंग खत्म होने के बाद उनका क्या प्लान है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा चुनाव प्रचार में व्यस्ता के चलते बहुत दिनों से ठीक से सो नहीं पाया। इसलिए, मतदान पूरा होने के बाद नींद पूरी करूंगा।
Published on:
25 Nov 2023 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
