scriptRajasthan Election 2023: Angry Over Ticket Distribution, Contenders And Supporters Gathered At BJP Office | Rajasthan Election 2023: टिकट वितरण से नाराज दावेदार और समर्थकों का भाजपा कार्यालय पर जमावड़ा, मुख्य गेट पर की धक्का-मुक्की | Patrika News

Rajasthan Election 2023: टिकट वितरण से नाराज दावेदार और समर्थकों का भाजपा कार्यालय पर जमावड़ा, मुख्य गेट पर की धक्का-मुक्की

locationजयपुरPublished: Oct 14, 2023 07:24:57 am

Submitted by:

Nupur Sharma

Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा में टिकट वितरण से असंतुष्ट दावेदार और उनके समर्थकों का विरोध बढ़ता जा रहा है। बानसूर, विद्याधर नगर और बामनवास सटी से बड़ी संख्या में समर्थक शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय पहुंचे। बानसूर से आए लोग मुख्य गेट पर पहुंचे, अंदर से ताला लगा होने के कारण प्रवेश नहीं कर पाए।

rajasthan_patrika_.jpg

जयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा में टिकट वितरण से असंतुष्ट दावेदार और उनके समर्थकों का विरोध बढ़ता जा रहा है। बानसूर, विद्याधर नगर और बामनवास सटी से बड़ी संख्या में समर्थक शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय पहुंचे। बानसूर से आए लोग मुख्य गेट पर पहुंचे, अंदर से ताला लगा होने के कारण प्रवेश नहीं कर पाए। गेट का जोर-जाेर से धक्का मारा तो ताला टूट गया और लोग अंदर घुस आए। उनके पीछे ही विद्याधर नगर और बामनवास से आए समर्थक भी आ गए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एतिहातन पुलिस बुलाई, लेकिन समर्थकों की भीड़ के आगे उनकी भी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी। समर्थकों ने जमकर नारेबाजी और प्रदेशाध्यक्ष के चेम्बर के बाहर तक पहुंच गए। हंगामा बढ़ता देख नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ बाहर आए और उन्हें समझाने लगे, लेकिन वे नहीं मानें। बाद में कुछ लोगों को लेकर भीतर लेकर चले गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.