6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा चुनाव: मोदी की बात ही गारंटी, कांग्रेस की विदाई तय-अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना, प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को हवामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महंत बालमुकुंदाचार्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Nov 19, 2023

anurag_thakur_or_balmukund_acharya.jpg

Rajasthan Assembly Election 2023 : केंद्रीय सूचना, प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को हवामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महंत बालमुकुंदाचार्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान चुनाव: पाली चाहता है प्रदूषण से मुक्ति, उदयपुर की मांग महिला सुरक्षा को प्राथमिकता

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार को कानून व्यवस्था, तुष्टीकरण, महिला अत्याचार, पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मामले में घेरते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई। ठाकुर ने कहा कि बहन-बेटियों पर अत्याचार तब ही रुकेगा, जब यहां से कांग्रेस की विदाई होगी। भाजपा राज में हर बहन-बेटी को सुरक्षित वातावरण और सम्मान मिल सकता है, इसकी गारंटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी है औैर मोदी की बात ही गारंटी है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं घर, बाजार, अस्पताल, खेत और सड़क पर कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। न्याय की गुहार लगाने थानों में पहुंचने पर वहां भी रिश्वत के रूप में महिलाओं की अस्मत मांगी जा रही है। कांग्रेस प्रदेश की जनता को गारंटियों के नाम पर गुमराह करती है, जबकि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में शव ढकने के लिए कफन का कपड़ा तक नहीं है इससे ज्यादा शर्मनाक क्या होगा।

यह भी पढ़ें : पत्रिका जनादेश यात्रा: हनुमानगढ़ में जनहित के मुद्दों पर ही वोट की आवाज, चित्तौडगढ़ में लोग बोले वोट कोई बिकाऊ चीज नहीं

ठाकुर ने कहा कि राजस्थान में अपनी तिजोरी भरने के लिए कांग्रेस के नेताओं औैर मंत्रियों ने पेपर लीक माफिया को बढ़ावा दिया। इससे प्रदेश के 70 लाख युवाओं का भविष्य चौपट हो गया। कांग्रेस को युवाओं की चिंता नहीं है, उन्हें सिर्फ एक युवराज की चिंता है। आतंकियों की हमदर्द कांग्रेस राजस्थान को तबाह करके मानेगी। उन्होंने रामनवमी और कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया और आतंकी संगठन पीएफआइ को रैली निकलने दी। राजस्थान के कितने ही क्षेत्रों में अब गरीबों के पलायन की खबरें आने लगी हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग