
जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के एक-दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को खींवसर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी रहे भागीरथ मेहरिया ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का फिर दामन थाम लिया।
इस अवसर पर जयपुर में भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मेहरिया ने समर्थकों अर्जुनराम मेहरिया, मनीराम काला बलाया, भागीरथ बनगांवा और बद्रीराम बिडियासर के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और नागौर विधायक मोहनलाल चौधरी ने सभी को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर और मिठाई खिलाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। बता दें कि भागीरथ मेहरिया 2013 में खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रहे हैं। वे 2013 से लेकर 2023 तक भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में निरंतर काम किया, 25 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी।
शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस अवसर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने षड़यंत्र पूर्वक प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से लूट की है, कांग्रेस की विफलता और आर्थिक कुप्रबंधन के चलते आज राजस्थान में देश की सबसे महंगी बिजली मिल रही है। राजस्थान की सरकार महंगी बिजली के माध्यम से राजस्थान के एक करोड़ 39 लाख उपभोक्ताओं को लूटने का काम कर रही है।
2018 में प्रदेश में बिजली की कीमत 5 रुपए 55 पैसे प्रति यूनिट थी जो बढ़कर आज 11 रुपए 90 पैसे प्रति यूनिट पर पहुंच गई है। कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले यह वादा किया था कि राजस्थान में एक भी पैसा बिजली की कीमत हम नहीं बढ़ाएंगे और फिर झूठ का सहारा लेकर सत्ता में आए। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने 9 बार बिजली की दरें फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बढ़ाई हैं। एक पुराने मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने स्पेशल फ्यूल सरचार्ज वसूलने पर रोक लगाई गई है।
Published on:
10 Nov 2023 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
