
Rajasthan Election 2023
rajasthan election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) की मतगणना से एक दिन पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शनिवार को दौसा में मेहंदीपुर बालाजी महाराज मंदिर गईं, जहां उन्होंने भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की। वह जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने भी गईं। दरअसल, वसुंधरा राजे 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही मंदिरों का दौरा कर रही हैं। उन्होंने शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
उसी दिन, पूर्व सीएम ने भारती भवन में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की। चुनाव नतीजों की घोषणा से पहले यह बैठक अहम मानी जा रही है। हालांकि, भाजपा ने सीएम चेहरे की घोषणा किए बिना चुनाव लड़ा, लेकिन अगर बीजेपी कांग्रेस से सत्ता छीनती है तो वसुंधरा राजे राज्य में शीर्ष पद के दावेदारों में से एक हैं, ऐसी संभावना ज्यादातर एग्जिट पोल में जताई गई है।
एक अन्य मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और पूर्व राज्य भाजपा प्रमुख सतीश पूनिया भी शनिवार को बांसवाड़ा में मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर गए। पूजा-अर्चना के बाद पूनिया ने कहा कि जनता और मां त्रिपुरा सुंदरी के आशीर्वाद से राजस्थान में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। सरकार राज्य की समृद्धि और प्रगति के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी जिसके बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। राजस्थान और पूरे देश के लोगों ने इस बारे में अपना मन बना लिया है।
-आईएएनएस
Published on:
02 Dec 2023 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
