16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Chunav : भाजपा को अपनी 61 मजबूत सीटों में से 10 पर विद्रोहियों की चुनौती का करना पड़ रहा सामना, 3 में कांग्रेस परेशान

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में भाजपा चिंतित नजर आ रही है, क्योंकि उसे अपने लोगों से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अब तक घोषित 124 सीटों में पार्टी के करीब 24 उम्मीदवारों का कड़ा विरोध है। इनमें दस सीटें ऐसी हैं, जो बीजेपी का गढ़ मानी जाती हैं।

5 min read
Google source verification
Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में भाजपा चिंतित नजर आ रही है, क्योंकि उसे अपने लोगों से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अब तक घोषित 124 सीटों में पार्टी के करीब 24 उम्मीदवारों का कड़ा विरोध है। इनमें दस सीटें ऐसी हैं, जो बीजेपी का गढ़ मानी जाती हैं। पार्टी के पास राजस्थान में 61 गढ़ हैं। जिन दस सीटों पर पार्टी को बगावत का सामना करना पड़ रहा है, वे वे सीटें हैं, जहां भाजपा दो बार या उससे अधिक बार जीत चुकी है।

चूंकि इन सीटों पर जीत पक्की है, इसलिए टिकट के दावेदारों की बड़ी संख्या पार्टी में बगावत की वजह बन गई है। भाजपा के शीर्ष नेताओं को चिंता है कि इन दस विजयी सीटों पर विरोध प्रदर्शन से पार्टी को अपने गढ़ों में नुकसान हो सकता है। कांग्रेस भी कुछ ऐसी ही स्थिति में नजर आ रही है। हालांकि सत्ता पक्ष ने अभी सिर्फ 95 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, लेकिन आधा दर्जन से ज्यादा सीटों पर विरोध हो रहा है। बगावत का खतरा मंडरा रहा है और तीन सीटों पर इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। आइए बीजेपी की उन सीटों का विश्लेषण करें जहां विरोध बढ़ रहा है।

चित्तौडग़ढ़ : बीजेपी के चंद्रभान आक्या 2013 में 12 हजार और 2018 में 24 हजार वोटों से जीते थे। अब बिना कोई कारण बताए उनका टिकट काट दिया गया है। दो बार विधायक रह चुके नरपत सिंह राजवी को इस सीट पर भेज दिया गया। अगर आक्या निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं, तो बीजेपी चित्तौडग़ढ़ हार सकती है। 2008 में कांग्रेस ने यह सीट जीती थी।

यह भी पढ़ें : सचिन पायलट के गढ़ टोंक से पहले दिन सर्वाधिक बिके नामांकन पत्र, राजस्थान की हॉट सीट

झोटवाड़ा : राजपाल सिंह शेखावत यहां 2008 और 2013 में जीते, लेकिन 2018 में हार गए। उन्हें 1.16 लाख वोट मिले। अब जब राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा सीट से बीजेपी के आधिकारिक उम्मीदवार हैं, तो शेखावत के समर्थक उन्हें सांसद का टिकट दिए जाने से नाराज हैं। समर्थकों का असंतोष यहां पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Election 2023: अपने संकटमोचकों को संकट से नहीं उबार पाए अशोक गहलोत

सांगानेर : घनश्याम तिवाड़ी यहां 2008 में 33,000 वोटों से और 2013 में 65,000 वोटों से जीते थे। इसके बाद उन्होंने 2018 में नई पार्टी बनाई और उन्हें सिर्फ 17,000 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई। यहां बीजेपी के अशोक लाहोटी ने 35 हजार वोटों से जीत हासिल की थी, लेकिन अब लाहोटी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। इसके कारण विरोध प्रदर्शन हुआ, लेकिन पार्टी चिंतित नहीं है और उसका मानना है कि नए उम्मीदवार भजनलाल शर्मा, जो भाजपा महासचिव हैं, यहां जीतेंगे।

किशनगढ़ : यहां 2008 में कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी और 2013 में बीजेपी के भागीरथ चौधरी ने जीत हासिल की थी। हालांकि, 2018 में भागीरथ चौधरी का टिकट काट दिया गया और विकास चौधरी को दे दिया गया। वह निर्दलीय सुरेश टाक से 17 हजार वोटों से हार गए। 2019 में भागीरथ चौधरी सांसद चुने गए और अब एक बार फिर उन्हें टिक ट दिया गया है। विकास अब निर्दलीय चुनाव लडऩे की योजना बना रहे हैं। एक्स पर उनकी पोस्ट, "मैंने इमानदारी से मेहनत की थी," इसमें उन्हें रोते हुए दिखाया गया था, वायरल हो गया।

उदयपुर : यह बीजेपी का बड़ा गढ़ है। यहां से लगातार तीन बार चुनाव जीतने वाले गुलाब चंद कटारिया अब असम के राज्यपाल हैं। कटारिया ने पिछला चुनाव 24 हजार वोटों से जीता था। कहा जा रहा है कि उनकी राय के आधार पर ही टिकट बांटे गए। इसे लेकर बीजेपी के स्थानीय नेता विरोध कर रहे हैं। उपमहापौर पारस देशमुख ने भी टिकट वितरण के खिलाफ एक रैली निकाली, जहां उनके समर्थकों ने ताराचंद जैन की उम्मीदवारी का विरोध करते हुए 'तारा मंजूर नहीं' जैसे नारे लगाए। सीट के दावेदार पारस सिंघवी ने कहा, मैं अभी भी पार्टी के साथ हूं और शीर्ष नेताओं से उदयपुर शहर के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करता हूं।

राजसमंद : इस सीट पर पिछले तीन चुनावों से बीजेपी जीतती आ रही है। किरण माहेश्वरी 2008, 2013 और 2018 में यहां से विधायक चुनी गईं। किरण की मृत्यु के बाद उनकी बेटी दीप्ति को टिकट दिया गया और वह जीत गईं। फिर 2021 में एक और उपचुनाव हुआ और इस बार दीप्ति महज 5,000 वोटों से जीत गईं। हालांकि, अब उनकी उम्मीदवारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, क्योंकि स्थानीय लोग उन्हें बाहरी मानते हैं और इस वजह से भाजपा के पार्टी कार्यालय में तोडफ़ोड़ भी की गई।

सांचौर : भाजपा यहां फूट के कारण तीन बार हार चुकी है। 2008 में जब निर्दलीय विधायक जीवाराम को उम्मीदवार बनाया गया तो वे 24 हजार वोटों से हार गए। 2018 में जब दानाराम को मैदान में उतारा गया, तो उन्हें 58 हजार वोट मिले, जबकि बगावत करने वाले जीवाराम को 49 हजार वोट मिले। आखिरकार कांग्रेस ने सांचौर सीट जीत ली। जीवाराम और दानाराम की लड़ाई में पार्टी ने सांसद देवजी पटेल को टिकट देने का फैसला किया। अब इसका भारी विरोध हो रहा है और देवजी पटेल के काफिले पर भी हमला हुआ। अगर बगावत नहीं रुकी तो बीजेपी ये सीट हार सकती हैं।

श्रीगंगानगर : भाजपा की पूर्व उम्मीदवार विनीता आहूजा ने संकेत दिया कि पार्टी द्वारा जयदीप बिहानी को टिकट दिए जाने के बाद वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी। आहूजा के स्थानीय नेताओं और समर्थकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। श्रीगंगानगर में समुदाय के नेता वीरेंद्र राजपाल ने कहा, समुदाय ने सर्वसम्मति से विनीता आहूजा को स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने का फैसला किया है।

बीकानेर पूर्व : बीकानेर पूर्व में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है।

बूंदी : इससे पहले जारी पार्टी की 83 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में अशोक डोगरा को चौथी बार टिकट दिए जाने के बाद भाजपा में "भाजपा तुझ से बैर नहीं, डोगरा तेरी खैर नहीं" जैसे नारे गूंज उठे। व्यवसायी से नेता बने 70 वर्षीय अशोक डोगरा जन्म से कश्मीरी हैं, जब वह युवा थे तो अपने परिवार के साथ बूंदी में बस गए। उन्होंने 2008 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मार्गदर्शन में राजनीति में अपनी पारी शुरू की। उन्होंने कांग्रेस ममता शर्मा के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। विधानसभा चुनावों में तीन बार जीत दोहराई।

इन तीन सीटों पर भी कांग्रेस को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है :
मालवीय नगर : यह सीट सालों से बीजेपी के पास है। कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा पहले ही दो चुनाव हार चुकी हैं। पहला 48,000 वोटों से और अगला 1,700 वोटों के मामूली अंतर से। उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है और अब उन्हें टिकट भी दे दिया गया है। गुटबाजी का खतरा मंडरा रहा है और विरोध में विप्र बोर्ड के चेयरमैन महेश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है।

बीकानेर पश्चिम : राज्य के मंत्री बीडी कल्ला 2018 में 6190 वोटों से जीते थे और अब बीडी कल्ला को दोबारा टिकट मिलने पर यहां कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू ने इस्तीफा देकर अपना विरोध जताया है।

डूंगरपुर : कांग्रेस ने डूंगरपुर से मौजूदा विधायक गणेश घोगरा को फिर से मैदान में उतारा है। ऐसे में इलाके के कई कांग्रेस नेता पार्टी से नाराज हैं। दिलचस्प घटनाक्रम में बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत ने प्रत्याशी बदलने की मांग की है। उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

-आईएएनएस