12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान चुनाव: ज्यों-ज्यों खुलेंगी ईवीएम, त्यों-त्यों बढ़ेगी धक-धक, राउंड-दर-राउंड खिलेंगे कुछ चेहरे

जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर इस बार कौन से राजनीतिक दल का पलड़ा भारी रहेगा, इसका फैसला रविवार को 38.8 लाख से ज्यादा वोटों की काउंटिंग के बाद पता चलेगा।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Dec 03, 2023

rajastahn_election_results_2023.jpg

Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर इस बार कौन से राजनीतिक दल का पलड़ा भारी रहेगा, इसका फैसला रविवार को 38.8 लाख से ज्यादा वोटों की काउंटिंग के बाद पता चलेगा। मतदान की गिनती के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने तैयारी कर ली है। जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम और डाक मतपत्र की 332 टेबल पर 383 राउंड में होगा। इनमें 236 टेबल पर ईवीएम में आए वोटों की काउंटिंग होगी। 96 टेबल पर पोस्टल बैलेट की काउंटिंग करवाई जाएगी। जयपुर की 19 सीटों पर होने वाली काउंटिंग 18 से लेकर 23 राउंड में पूरी जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतगणना की व्यवस्था में बदलाव किया है। पहले 327 टेबल पर 412 राउंड तय किए गए थे।

सिविल लाइंसः सबसे कम राउंड
सबसे कम सिविल लाइंस विधानसभा में 18 राउंड होंगे। जहां 209 बूथों की काउंटिंग के लिए 12 टेबल लगाई गई हैं। इसी तरह किशनपोल, मालवीय नगर, दूदू, आदर्श नगर सीटों का रिजल्ट जल्दी आने की संभावना है। यहां 19-19 राउंड में काउंटिंग खत्म हो जाएगी। दूदू में सबसे कम 4 प्रत्याशी होने के कारण इसका भी रिजल्ट जल्दी आने की संभावना है। इस बार झोटवाड़ा विधानसभा का रिजल्ट सबसे देर से आ सकता है। 360 बूथों की काउंटिंग के लिए 16 टेबल लगाई है, जिन पर 23 राउंड में वोटिंग पूरी होगी। इसी तरह बगरू का रिजल्ट भी इस बार देरी से आएगा, यहां भी 23 राउंड में काउंटिंग होगी। लेकिन यहां बूथों की संख्या कम होने से रिजल्ट झोटवाड़ा से थोड़ा पहले आ सकता है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा चुनाव: राज्य की 19 सीटों के परिणाम झुंझुनूं को देंगे खुशी और गम

किस कॉलेज मेें कितने राउंड
राजस्थान कॉलेज में नौ विधानसभा सीटों के 103 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम और डाक मतपत्र की 159 टेबल पर 182 राउंड में होगा। राजस्थान कॉलेज में 18 लाख 93 हजार 63 मतों की गणना ईवीएम से होगी। इसी तरह कॉमर्स कॉलेज में दस विधानसभा सीटों के 96 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम और डाक मतपत्र की 159 टेबल पर 201 राउंड में होगा। कॉमर्स कॉलेज में 19 लाख 41 हजार 344 मतों की गणना ईवीएम से होगी।

सबसे पहले पोस्टल, सर्विस वोटर्स के मतों की काउंटिंग
सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट और सर्विस वोटर्स के मतों की काउंटिंग होगी। आधे घंटे बाद सुबह 8.30 बजे से स्ट्रांग रूम से काउंटिंग रूम की टेबल पर ईवीएम मशीन लाकर काउंटिंग शुरू की जाएगी। जयपुर जिले में 37 हजार 38 सरकारी कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट, 7 हजार 50 बुजुर्ग-दिव्यांगों के होम वोटिंग के मतपत्र, आवश्यक सेवा वाले 267 मतदाताओं के मतपत्र की काउंटिंग होगी। कुल 44 हजार 355 डाक मतपत्रों की गिनती के लिए अलग-अलग कमरों में 96 टेबल लगाकर काउंटिंग की व्यवस्था की गई हैं, जहां प्रत्येक टेबल पर 500 डाक मतपत्र गिने जाएंगे। इसी तरह सर्विस वोटर के मतपत्र सुबह काउंटिंग शुरू होने से पहले तक आएंगे। उनकी संख्या 10 हजार 413 हैं।

जाने किस विधानसभा में कितने राउंड में होगी काउंटिंग:-
राजस्थान कॉलेज में नौ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना:-





























































































विधानसभाटेबलबूथ राउंड मतों की संख्या कितने प्रत्याशी
कोटपूतली 12224191739249
दूदू 14270201997614
झोटवाड़ा 16 360 23 306133 18
हवामहल 12 2221919407810
सिविल लाइन्स122091817171710
आदर्श नगर122281919674014
मालवीय नगर 101861915065310
सांगानेर143042224606616
बगरू143152325399112
कुल 116231818218,93,063103

कॉमर्स कॉलेज में दस विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना:-





































































































विधानसभा टेबल बूथ राउंड मतों की संख्या कितने प्रत्याशी
विराटनगर122261917517911
शाहपुरा11213201958936
चौमूं12228192107799
फुलेरा12253222035998
आमेर142742022426015
जमवारामगढ़12239201771258
विद्याधर नगर142832124785913
बस्सी122522118376813
चाकसू12236201747945
किशनपोल9169191480888
कुल 120237320119,41,34496