27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023 : सात समंदर पार अमरीका से आकर किया मतदान

Rajasthan Election 2023 : भरतपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के रूप में मनाए जा रहे लोकतंत्र के उत्सव में भरतपुर निवासी दो मतदाताओं ने सात समंदर पार अमरीका से आज आकर मतदान में भाग लिया और अपना वोट डाला।

2 min read
Google source verification
vote_1.jpg

news

rajasthan election 2023 : भरतपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के रूप में मनाए जा रहे लोकतंत्र के उत्सव में भरतपुर निवासी दो मतदाताओं ने सात समंदर पार अमरीका से आज आकर मतदान में भाग लिया और अपना वोट डाला। मिली जानकारी के अनुसार रिचमोंड एवं विरगिनिया यूएसए में सोफ्टवेयर इंटीग्रेशन आर्किटेक्ट के रूप में कार्यरत भरतपुर के मूल निवासी 34 वर्षीय पीयूष बंसल एवं उनकी पत्नी 34 वर्षीया सोनल बंसल ने अपने दो बेटों- यश बंसल (8 साल ) एवं हर्ष बंसल (6 साल) के साथ अपने देश पहुचकर अपने गृह नगर भरतपुर में मतदान किया।

अपने दोनों बच्चो के साथ बंसल दम्पती जब शहर के अनाहगेट स्थित महावर धर्मशाला मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुचे तो उनका उत्साह देखते ही बनता था। बंसल दम्पती के दोनों बच्चो ने भी भारतीय मतदान प्रणाली का जमकर लुत्फ उठाया।

महंत बालक नाथ ने लगाया फर्जी मतदान कराने का आरोप
राजस्थान में अलवर के सांसद और तिजारा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी महंत बालक नाथ ने आज शहर में हसन का मेवात नगर स्थित वाणिज्य कर विभाग कार्यालय में बने बूथ पर अपना वोट डाला। महंत बालक नाथ ने इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि तिजारा में भारी संख्या में फर्जी मतदान होने की आशंका बनी हुई है क्योंकि यहां के काफी लोग जमात में गए हुए हैं।

कुछ लोग बाहर कमाने गए हुए हैं। उनके भी वोट डाले जाएंगे। इसके मतलब यहां फर्जी पोलिंग होगी। इसके लिए बूथ बार जिला प्रशासन को लिखित में दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति फर्जी मतदान न करें वरना इसका उसे बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। महंत बालक नाथ ने बताया कि भारत के लोग भाग्य विधाता है, प्रदेश की जनता अंतरात्मा से सुशासन विकास एवं बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी को वोट करेगी। पिछले 5 साल से राजस्थान की जनता कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने का सपना संजोए हुए हैं।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग