
Home Voting
Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव के तहत राजस्थान में होम वोटिंग प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो गई है। इस वोटिंग का सबसे ज्यादा फायदा दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं को होगा। होम वोटिग (Home Voting) के लिए विधानसभावार दल गठित कर लिए गए हैं, जो घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करवा रहे हैं। सुबह 9 बजे शुरू हुई होम वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। यह प्रक्रिया 19 नवंबर तक जारी रहेगी। इसके बाद वोटिंग टीम के सभी सदस्य वापस मुख्यालय लौट आएंगे।
चुनाव आयोग की पहली बार ऐसी पहल
चुनाव आयोग की ओर से यह पहल पहली बार शुरू की गई है। यह पहल उन मतदाताओं के लिए फायदेमंद साबित होगी जिन्हें मतदान बूत तक जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को घोषणा की थी कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्ति अपने घर से मतदान कर सकेंगे। 18.05 लाख से अधिक मतदाताओं को विकल्प के तौर पर यह सुविधा मिल सकेगी।
Published on:
14 Nov 2023 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
