
PM Modi
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के लिए वोट मांगने के लिए प्रदेश के दौरे पर आए थे।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के लिए उनके साथ दुव्र्यव्यहार करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार खरगे एक कदम आगे बढ़ गए और उनके पिता को बीच में ले आए जिनकी 40 साल पहले मृत्यु हो गई थी। पीएम ने आगे कहा, मैं वही कर रहा हूं जो आपको पसंद है और कांग्रेस के लोग मुझसे नाराज हैं कि मोदी ऐसा क्यों कर रहे हैं? वे दिन-रात मुझे मौखिक रूप से गाली दे रहे हैं। कल (शुक्र वार) कांग्रेस अध्यक्ष ने मेरे पिता पर हमला किया। उनका निधन हुए 40 साल हो गए लेकिन उन्होंने (खरगे) ने मेरे पिता को गाली दी। कांग्रेस को क्या हो गया है... खरगे जी, आप ऐसे नहीं थे, आपको क्या हो गया है...।''
खरगे ने कही थी यह बात
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के कुथबुल्लापुर गांव में एक सार्वजनिक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को लेकर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी झूठे हैं, लेकिन यहां (तेलंगाना में) उनका बाप बैठा है जो उनसे भी बड़ा झूठा है और उसके पास अपने वादों को पूरा करने के लिए पैसे नहीं हैं। इस बयान से खरगे का इशारा तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की ओर था।
Published on:
18 Nov 2023 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
