6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजपाल ने वापस लिया नामांकन, कहा-टिकट से ज्यादा जनता को कांग्रेस के कुराज से निकालना है

विधानसभा चुनाव नामांकन की वापसी के आज आखिरी दिन झोटवाड़ा से निर्दलीय पर्चा भरने वाले भाजपा नेता राजपाल सिंह शेखावत ने नामांकन वापस ले लिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई बातचीत के बाद शेखावत ने नामांकन वापस लिया। शेखावत ने प्रेस वार्ता में कहा कि राजस्थान की दो बड़ी विधानसभा क्षेत्र से मुझे प्रतिनिधित्व का मौका मिला।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 09, 2023

राजपाल ने वापस लिया नामांकन, कहा-टिकट से ज्यादा जनता को कांग्रेस के कुराज से निकालना है

राजपाल ने वापस लिया नामांकन, कहा-टिकट से ज्यादा जनता को कांग्रेस के कुराज से निकालना है

विधानसभा चुनाव नामांकन की वापसी के आज आखिरी दिन झोटवाड़ा से निर्दलीय पर्चा भरने वाले भाजपा नेता राजपाल सिंह शेखावत ने नामांकन वापस ले लिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई बातचीत के बाद शेखावत ने नामांकन वापस लिया। शेखावत ने प्रेस वार्ता में कहा कि राजस्थान की दो बड़ी विधानसभा क्षेत्र से मुझे प्रतिनिधित्व का मौका मिला। 33 सालों में मैंने मेरी क्षमता के अनुसार जनता की सेवा की। पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया। मैंने कार्यकर्ताओं के कहने पर फॉर्म भरा। मगर अमित शाह से फ़ोन पर बात हुई और उन्होंने कहा कि कई बार निर्णय सूट करते हैं कभी नहीं। अभी जनता को कांग्रेस के कुराज से निकालना है। टिकट से ज्यादा जरूरी सरकार बदलना है। इसलिए मैं टिकट वापस लेने की घोषणा करता हूं। इसके बाद शेखावत के इलेक्शन एजेंट अजय सिंह चौहान कलेक्ट्रे पहुंचे और नामांकन वापस लिया। उपमहापौर पुनीत कर्णावट भी चौहान के साथ पहुंचे थे।

परिवार नहीं चाहता था राजनीति में जाउं

शेखावत ने कहा कि मैं छोटी सी उम्र में ही राजनीति में आ गया था। छात्र राजनीति में सक्रिय रहा और मुझे शेखावत सरकार में मंत्री बनने का भी मौका मिला। मेरा परिवार नहीं चाहता था कि मैं राजनीति में जाउं। पहला चुनाव लड़ा तो मेरे पिताजी ने ही सबसे ज्यादा विरोध किया। मगर बाद में पिता ने ही कहा कि कोई दाग मत लगवाना।

यह भी पढ़ें:-Rajasthan Election: बिना कटारिया मेवाड़ के रण में भाजपा, मोदी भरेंगे हुंकार, 28 सीटों पर रहेगी नजर

इन्होंने भी लिया नाम वापस

भाजपा से बागी रणजीत सिंह सोडाला ने भी अपना नामांकन वापस लिया। सिविल लाइंस से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के समर्थन में उन्होंने नाम वापस लेने की घोषणा की। उधर, हवामहल से कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय नामांकन भरने वाले गिरिश पारीक ने भी नामांकन वापस ले लिया।