
जयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों की तो कड़ी परीक्षा होगी ही, लेकिन रोचक बात यह है कि विधानसभा क्षेत्रों की कमान सभांल रहे रिटर्निंग अधिकारी भी बड़ी परीक्षा से गुजरेंगे। जयपुर की विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त किए गए अधिकतर रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) का यह पहला चुनाव है। इसके लिए आरओ नियम-कायदों की जानकारी के लिए घंटों किताबों में समय बिता रहे हैं। ये अधिकारी बारीकी से नॉमिनेशन, वोटिंग और काउंटिंग की प्रक्रिया को समझ रहे हैं।
चुनाव के दौरान कहीं चूक नहीं हो, इसके लिए वे वरिष्ठ अधिकारियों से समय-समय पर मार्गदर्शन ले रहे हैं। जयपुर जिले में कुल 19 विधानसभा क्षेत्र हैं, इनमें से करीब 10 आरएएस अधिकारी ऐसे हैं, जो पहली बार विधानसभा चुनाव करा रहे हैं। उन्हें रिटर्निंग अधिकारी की जिम्म्मेदारी दी गई है।
कार्यालयों में दे रहे अतिरिक्त समय
पहली बार चुनाव कराने वाले रिटर्निंग अधिकारियों के लिए यह नया अनुभव है। वे इस जिम्मेदारी को चुनौती के रूप में स्वीकार कर रहे हैं। इसके लिए कार्यालयेां में अतिरिक्त समय दे हे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी हो या फिर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की बैठकों से पहले घंटों तैयारी करनी पड़ रही है। वे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, आरओ हैंडबुक, आचार संहिता से जुड़े विभिन्न दिशा-निर्देश और एक्ट में पढ़ने में घंटों समय दे रहे हैं।
समय-समय पर प्रशिक्षणों में ले रहे भाग
चुनाव आयोग की ओर से राज्य के 200 रिटर्निंग अधिकारियों और अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारियों को सितंबर महीने में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद परीक्षा भी ली गई। इसमें जयपुर जिले के सभी आओ और ईआरओ उत्तीर्ण भी हुए। इसके अलावा जिला कलक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से कार्यशाला आयोजित कराई जा रही हैं, जिसमें आरओ प्रजेंटेंशन भी दे रहे हैं।
इनका पहला चुनाव
--देविका तंवर : हवामहल
--सुनील शर्मा : विद्याधर नगर
--सरिता शर्मा : आमेर
--श्यामा : झोटवाड़ा
--गौरव भांकावत: सिविल लाइंस
--शिवचरण शर्मा : बस्सी
--गुलाब सिंह वर्मा : चाकसू
--अनुराधा गोगिया : बगरू
--राजेश जाखड़ : चौमू
--मुकुट सिंह: कोटपूतली
ये पहले करा चुके चुनाव
--अयूब खान : आदर्श नगर
-राकेश मीणा : किशनपोल
--महिपाल सिंह : सांगानेर
--रामाकांत शर्मा : मालवीय नगर
-- युगांतर शर्मा : दूदू
-- अशोक कुमार: शाहपुरा
-- मूलचंद : विराटनगर
--रामकुमार वर्मा : फुलेरा
Published on:
19 Oct 2023 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
