7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election: 60 नए चेहरों को मौका देगी कांग्रेस, 8 मंत्रियों और 35 विधायकों का कट सकता है टिकट!

Rajasthan Politics : राजस्थान विधानसभा चुनाव करीब है। दोबारा सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने एक नई रणनीति बनाई है। उसी के तहत वह टिकट बांटेगी।

2 min read
Google source verification
congress.jpg

Congress

राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होंगे। राजस्थान की सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। दोबारा सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने एक नई रणनीति बनाई है। उसी के तहत वह टिकट बांटेगी। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पांच से आठ मंत्रियों सहित अपने कई मौजूदा विधायकों को टिकट से वंचित रखने की योजना बना रही है। सत्ताधारी पार्टी इस चुनाव में 60 नए चेहरे उतार सकती है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने इस साल के अंत में होने वाले चुनावों में कम से कम पांच से आठ मंत्रियों सहित कम से कम 35 विधायकों को हटाने का फैसला किया है।

सूत्र ने कहा कि पार्टी कुछ मशहूर हस्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और कुछ प्रमुख पुरस्कार विजेताओं को चुनाव में उतारने पर भी विचार कर रही है। यह फैसला पार्टी द्वारा एक महीने पहले कराए गए सर्वे के मद्देनजर लिया जा रहा है।



दे रहे सत्ता विरोधी लहर

पार्टी ने मौजूदा विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का हवाला देते हुए इस साल के अंत में चुनाव में 60 नए चेहरों को मैदान में उतारने का फैसला किया है। सूत्र ने आगे कहा कि कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में मैदान में उतारा जा सकता है, क्योंकि उनमें अपनी लोकप्रियता और अपने निर्वाचन क्षेत्रों में किए गए कार्यों का हवाला देते हुए भाजपा से मुकाबला करने की क्षमता है।

यह भी पढ़ें - राजस्थान विधानसभा चुनाव करीब देख कांग्रेस की तैयारियां तेज, इन विभागों-प्रकोष्ठों में करेंगे नई नियुक्तियां

जिनको नहीं मिलेगा टिकट उनको मिलेगी अन्य जिम्मेदारी

सूत्र ने हालांकि यह भी कहा कि जिन विधायकों को इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट से वंचित किया जाएगा, उनमें से कुछ को सरकार के सत्ता में लौटने पर बोर्ड या स्थानीय नगर निकायों में रखा जाएगा।

कांग्रेस के कितने विधायकों का कटेगा टिकट!

सूत्र से जब पूछा गया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्य इकाई प्रमुख सचिन पायलट से लेकर पार्टी के कितने विधायकों पर टिकट कटने की तलवार लटकेगी, तो उन्होंने कहा कि कम से कम 18 ऐसे नेता हैं।

मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस की कई योजनाएं

महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में नवंबर महीने में होने हैं। अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार रेगिस्तानी राज्य में वैकल्पिक सरकार की परंपरा को तोड़ने के लिए मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य में कई योजनाएं शुरू कर रही है।

पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा दो माह पहले करेगी

कांग्रेस ने पिछले महीने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ पार्टी नेताओं की बैठक में राज्य में विधानसभा चुनाव से कम से कम दो महीने पहले पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा करने का फैसला किया था। पार्टी ने चुनाव समिति का भी गठन कर दिया है।

यह भी पढ़ें - भाजपा ने 12 प्रदेश प्रवक्ता व 9 पैनलिस्ट के नाम का किया ऐलान, युवा चेहरों को दिया गया मौका


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग