27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत उस पाकिस्तान में हमारा पानी जाने दे रहें हैं, जो भारत को पानी पीपी कर गालियां देता है-राजे

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि अशोक गहलोत उस पाकिस्तान में हमारा पानी जाने दे रहें हैं, जो उसी पानी को पीपी कर भारत को गालियां देता है। जबकि हमारी भाजपा सरकार ने हरिके बैराज की मरम्मत करवाकर पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोका था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 19, 2023

गहलोत उस पाकिस्तान में हमारा पानी जाने दे रहें हैं, जो भारत को पानी पीपी कर गालियां देता है-राजे

गहलोत उस पाकिस्तान में हमारा पानी जाने दे रहें हैं, जो भारत को पानी पीपी कर गालियां देता है-राजे

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि अशोक गहलोत उस पाकिस्तान में हमारा पानी जाने दे रहें हैं, जो उसी पानी को पीपी कर भारत को गालियां देता है। जबकि हमारी भाजपा सरकार ने हरिके बैराज की मरम्मत करवाकर पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोका था। राजे रविवार को खाजूवाला में भाजपा प्रत्याशी डॉ.विश्वनाथ, अनूपगढ़ में संतोष बावरी, संगरिया में गुरदीप शाहपीनी, सादुलशहर में गुरवीर सिंह और श्रीगंगानगर में जयदीप बियानी के समर्थन में आयोजित सभाओं में बोल रही थी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के निर्माण की राह आसान कर देश को सबसे बड़ी सौग़ात दी। भाजपा सरकार बनते ही हम किसान सम्मान निधि को दुगुना कर 12 हज़ार प्रति वर्ष किसानों को देंगे। वे बोलीं राजस्थान में हर बच्चा 70 हज़ार का कर्ज लेकर पैदा हो रहा है। कारण अशोक गहलोत ने ऐतिहासिक कर्ज लिया है। ये कर्ज जनता को टैक्स के रूप में चुकाना होगा। इन्होंने अपने घरों को भरा, जिन्होंने जनता को नहीं, अपने विधायकों को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि वे सिखों और जाटों की बहू, राजपूतों की बेटी, गुर्जरों की समधन और 36 की 36 क़ौमों की बहन हूं। सबका साथ और प्यार लेकर चलती हूं, इसलिए सबसे आग्रह है भाजपा प्रत्याशियों को जिताएं और कमल खिलाएं।

यह भी पढ़ें:-Rajasthan Assembly Election: राजस्थान के चुनाव प्रचार को धार देंगे पीएम मोदी, जयपुर में रोड शो का समय बदला

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग