
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मतगणना जारी है। सुबह 8 बजने के साथ ही बेलट पेपर्स तो साढ़े 8 बजने के साथ ही ईवीएम मशीने खुलीं। इसी के साथ प्रदेश भर की विभिन्न विधानसभा सीटों से रुझान आने शुरू हो गए। रुझानों का सिलसिला कुछ घंटों तक जारी रहेगा, जिसके बाद परिणाम आने शुरू हो जाएंगे।
शुरूआती चार घंटे तक की मतगणना के बाद कुछ विधानसभा सीटों से हैरान करने वाले रुझान सामने आये। नागौर की सबसे हॉट सीट खींवसर की बात करें तो सातवें राउंड तक हुई मतगणना में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल अपने निकटतम प्रत्याशी से 6 हज़ार 746 वोट आगे हैं।
गौरतलब है कि आरएलपी पार्टी के एकमात्र सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस बार खुद विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला लिया था। वे अपनी परंपरागत सीट खींवसर से प्रत्याशी हैं जहां से वे पूर्व में भी विधायक रह चुके हैं। हालांकि सांसद बनने के बाद उन्हें इस सीट को छोड़ना पड़ा था, जिसके बाद उन्हीं के भाई नारायण सिंह बेनीवाल को उपचुनाव लड़ाया गया और जीतकर विधायक बने।
खींवसर में ये है मुकाबला
खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने जहां तेजपाल मिर्धा को उतारा, वहीं भाजपा ने रेवंत राम पर भरोसा जताया है। मुख्य मुकाबला इन तीनों प्रत्याशियों के बीच है। जबकि इस सीट से बहुजन समाज पार्टी से नेमा राम, अभिनव राजस्थान पार्टी से डॉ अशोक चौधरी, और निर्दलीय दुर्ग सिंह भी प्रत्याशी मैदान में हैं।
नागौर में मतगणना श्री बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के साथ श्रीमती माडीबाई कन्या महाविद्यालय में हो रही है। यानी पांच सीटों की मतगणना मिर्धा महाविद्यालय में तथा पांच सीटों की मतगणना कन्या महाविद्यालय में हो रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को लेकर स्थापित मतगणना कक्ष में 14 टेबल हैं। प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक मतगणना पर्यवेक्षक तथा एक मतगणना सहायक की नियुक्त है।
जानिए, कहां कितने राउण्ड होंगे
लाडनूं 18
डीडवाना 18
जायल 19
नागौर 18
खींवसर 19
मेड़ता 20
डेगाना 20
मकराना 19
परबतसर 17
नावां 18
कुल 186
जिले में निषेधाज्ञा लागू
विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने एक दिसम्बर से ही जिले में सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक, अवांछित तथा बाधक तत्वों की गतिविधियों को नियंत्रित करने तथा कानून व्यवस्था एवं लोक शांति बनाए रखने के लिए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। इसकी पालना करना जिले के प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक रहेगा।
Published on:
03 Dec 2023 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
