9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election: आरएलपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची, इन्हें मिला टिकट

Rajasthan RLP Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने बीती देर रात अपने 7 उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की।

2 min read
Google source verification
hanuman_beniwal.jpg

Rajasthan RLP Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने बीती देर रात अपने 7 उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की। आरएलपी ने लोहावट से सत्यनारायण विश्नोई, बिलाड़ा से जगदीश कडेला, लूणी से बद्रीलाल प्रजापत, डूंगरगढ़ से विदेक माचरा, पीलीबंगा से सुनील नायक, अजमेर दक्षिण से परमेश्वर लाल कटारा और अजमेर उत्तर से हरिराम कोडवानी को टिकट दिया है।

उम्मीदवारों की सूची में पार्टी ने जोधपुर जिले की 3 विधानसभा सीटों बिलाड़ा, लूणी और लोहावट पर प्रत्याशी उतारे हैं। इससे पहले आरएलपी ने जोधपुर शहर से डॉ. अजय त्रिवेदी और भोपालगढ़ से मौजूदा विधायक पुखराज गर्ग को प्रत्याशी घोषित किया था। आरएलपी बिलाड़ा, लूणी और लोहावट समेत अब तक जोधपुर जिले की 10 विधानसभा सीटों में से 5 प्रत्याशी उतार चुकी है।

आरएलपी अपनी पांच लिस्ट में अब तक 36 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। राजस्थान विधानसभा चुनाव में RLP के प्रत्याशी कांग्रेस और कांग्रेस का खेल बिगाड़ने वाले है। दोनों ही पार्टियों में कार्यकर्ताओं की नाराजगी ने उन्हें आरएलपी की और मोड़ दिया है। इसका खामियाजा दोनों ही पार्टियों को उठाना पड़ेगा।

राजस्थान के चुनावी रण में आरएलपी ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन कर उतरने का एलान किया है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर हम राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा-कांग्रेस को करारा जवाब देंगे। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 156 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है वहीं भाजपा ने 184 उम्मीदवारों की घोषणा की है। 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के लिए कांग्रेस की अगली सूची को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी जारी


आरएलपी ने किसे कहां से दिया टिकट
- लोहावट से सत्यनारायण विश्नोई
- बिलाड़ा से जगदीश कडेला
- लूणी से बद्रीलाल प्रजापत
- डूंगरगढ़ से डॉ. विदेक माचरा
- पीलीबंगा से सुनिल नायक
- अजमेर दक्षिण से परमेश्वर लाल कटारिया
- अजमेर उत्तर से हरिराम कोडवानी