जयपुर

Rajasthan Election: ग्रामीण हार-जीत से ज्यादा टिकट को लेकर ज्यादा उत्सुक, ठोक रहे इनको टिकट मिलने का दावा

Rajasthan Election: शाहपुरा और विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में दोनों ही पार्टियों द्वारा अभी टिकट वितरण नहीं किया गया। जिसके चलते ग्रामीण हार-जीत से ज्यादा टिकट को लेकर ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Oct 17, 2023

शाहपुरा। शाहपुरा और विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में दोनों ही पार्टियों द्वारा अभी टिकट वितरण नहीं किया गया। जिसके चलते ग्रामीण हार-जीत से ज्यादा टिकट को लेकर ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं। चौपालों पर दिनभर टिकट को लेकर अटकलों का दौर गर्म है। जानकारी के अनुसार शाहपुरा और विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। जिससे लोगों में टिकट को लेकर उत्सकुता बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर समर्थकों व कार्यकर्ताओं का इंतजार बढ़ता जा रहा है।

सोशल मीडिया पर भ्रामक चुनावी हलचल कार्यकर्ताओं की धड़कनें बढ़ रही है। चौपालों पर लोग बैठकर हार-जीत के गणित से पहले टिकट वितरण को लेकर तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। कार्यकर्ता व समर्थक आपस में विभिन्न तरह के समीकरण बताकर अपने नेता को टिकट मिलने का दावा ठोकते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कौन जीतेगा व हारेगा इस पर बाद में चर्चा की जाएगी। पहले तो टिकट फाइनल होने तो उसके हिसाब से जनता का रुख बनेगा।

वर्तमान में मतदाता अपने वोट को लेकर जागरूक हो गया है। लोग चुनाव में पूरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर टिकट के लिए दावेदार पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों से मिलकर अपनी दावेदारी जाने के लिए दिल्ली तक भागदौड़ करने में लगे हुए हैं। लोगों का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही शाहपुरा विधानसभा सीट पर जातीय समीकरणों सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देना चाह रही है। उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही असली चुनावी माहौल सामने आ सकेगा। अभी केवल अटकलों व कयास का बाजार ही ज्यादा गर्म है।

Published on:
17 Oct 2023 02:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर