जयपुर

Congress candidate second list: कब आएगी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, सामने आई ऐसी बड़ी जानकारी

विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सत्ता के लिए हो रहे इस सियासत के खेल में राजनीतिक दलों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को चुनावी मैदान में उतारना शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Oct 22, 2023

जयपुर। विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सत्ता के लिए हो रहे इस सियासत के खेल में राजनीतिक दलों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को चुनावी मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। कांग्रेस की पहली सूची आने के बाद दूसरी सूची को लेकर इंतजार बढ़ गया है। हाल ही सीईसी की बैठक में 100 से अधिक नामों को अंतिम रूप दिए जाने से माना जा रहा था कि कांग्रेस की बड़ी सूची आएगी। प्रदेश प्रभारी रंधावा ने भी दो दिन पहले कहा था कि भाजपा से दोगुनी सूची आएगी, लेकिन मात्र 33 उम्मीदवारों की ही सूची जारी हुई। हालांकि कांग्रेसी कह रहे हैं कि दूसरी सूची भी एक दो दिन में आएगी।

सत्ता संघर्ष में कांग्रेस सरकार का साथ देने वाले सभी 13 निर्दलीयों को पार्टी में लेने को लेकर कुछ कांग्रेस नेता विरोध में तो कुछ पक्ष में हैं। इस रस्साकसी के बीच कांग्रेस ने पहली ही सूची में रमीला खड़िया को टिकट देकर चर्चाओं पर काफी हद तक विराम लगा दिया है।

सत्ता संघर्ष के समय रमीला को जयपुर लाने के लिए सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर भेजा गया था। उसी तरह फिर पहली ही सूची में नाम शामिल कर हेलीकॉप्टर उड़ान करा दी है। रमिला के पति हुर्तिंग खड़िया पहले कांग्रेस उम्मीदवार रह चुके हैं। कांग्रेस में चर्चा थी कि सर्वे के आधार पर तमाम विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं, लेकिन पहली सूची में सर्वे के आधार पर एक भी नाम काटा नहीं गया है। 33 में से 29 विधायकों को फिर से मैदान में उतारा गया है।

Also Read
View All

अगली खबर