15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली निगमों में अभियन्ता पदों की अंतिम चयन सूची जारी

राजस्थान राज्य के पांचों विद्युत निगमों (Rajasthan Electricity Corporations) में सहायक अभियन्ता, कार्मिक अधिकारी व लेखा अधिकारी के पदों के लिए 56 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची (Engineer Posts Selection List) जारी कर दी है। ऑनलाइन परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को उनके विकल्प एवं मेरिट के आधार पर विद्युत निगमों का आवंटन कर अंतिम चयन सूची जारी की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
बिजली निगमों में अभियन्ता पदों की अंतिम चयन सूची जारी

बिजली निगमों में अभियन्ता पदों की अंतिम चयन सूची जारी

बिजली निगमों में अभियन्ता पदों की अंतिम चयन सूची जारी
— सहायक अभियन्ता व गैर तकनीकी अधिकारी के पदों के लिए अंतिम की सूची जारी
— कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम के 534 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 11 दिसम्बर को

जयपुर। राजस्थान राज्य के पांचों विद्युत निगमों (Rajasthan Electricity Corporations) में सहायक अभियन्ता, कार्मिक अधिकारी व लेखा अधिकारी के पदों के लिए 56 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची (Engineer Posts Selection List) जारी कर दी है। ऑनलाइन परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को उनके विकल्प एवं मेरिट के आधार पर विद्युत निगमों का आवंटन कर अंतिम चयन सूची जारी की गई है।

ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बताया कि राजस्थान राज्य के विद्युत निगमों में सहायक अभियन्ता की 6 ब्रांचों इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, कंट्रोल एण्ड इन्स्टूमेंटेशन/कम्यूनिकेशन, सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) और फायर एण्ड सेफ्टी के 39 पदों, कार्मिक अधिकारी के 6 पदों तथा लेखा अधिकारी के 11 पदों की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा सितम्बर में आयोजित की गई। इसके बाद परीक्षा परिणाम जारी कर अक्टूबर माह में दस्तावेज के परीक्षण के बाद अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को उनकी ओर से दिये गये विकल्प एवं मेरिट के आधार पर विद्युत निगम का आवंटन कर सम्बन्धित निगम को अभ्यर्थियों का विवरण भेज दिया गया है। सम्बन्धित निगम उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर काउंसलिंग के पश्चात नियुक्ति आदेश जारी करेंगें।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम (इलेक्ट्रिकल) के 534 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 11 दिसम्बर 2021 को आयोजित की जाएगी।