
जयपुर।
संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर घोषित राष्ट्रव्यापी रेल रोको आंदोलन में आज राजस्थान के किसान भी शामिल हो रहे हैं। लगभग सभी ज़िलों में किसानों और उनके समर्थक रेल रोककर इस आंदोलन में हिस्सा लेंगे। राजधानी जयपुर में जयपुर जंक्शन पर रेल रोककर रेलवे ट्रेक पर ही धरने पर बैठने का फैसला लिया गया है।
गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने बताया कि रेल रोको आंदोलन में राजस्थान के सभी किसानों से अपने-अपने ज़िलों में शांतिपूर्ण तरह से रेल रोकने को कहा गया है। संयुक्त किसान मोर्चे के निर्देश पर तय किया गया है कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक 6 घंटे के लिए रेल रोककर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
इधर भारतीय किसान यूनियन के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील ने कहा है कि हमने सभी किसान संगठनों के साथ मिलकर रेल रोको कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई है। सभी जिलों के किसान नेताओं को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। जिला स्तर पर किसान रेलवे स्टेशनों पर जाकर रेल सेवाएं बाधित करेंगे।
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के मामले में अब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से किसानों में भारी आक्रोश है। आंदोलनरत किसान इस मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त करने की मांग पुरज़ोर तरीके से उठा रहे हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्री पुत्र और अन्य सभी दोषियों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
Published on:
18 Oct 2021 09:23 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
