
Principal's online training
जयपुर। कोचिंग ( Coaching ) के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल देने के लिए राज्य का पहला कोचिंग हब ( Rajasthan First Coaching Hub ) राजधानी जयपुर में बनेगा। इसके लिए राजस्थान आवासन मंडल करीब 200 करोड रुपए खर्च करेगा। प्रताप नगर के सेक्टर 16 में इसका निर्माण किया जाएगा। मंडल के अधिकारियों की मानें तो जयपुर के बाद कोटा सहित अन्य शहरों में भी इस तरह की कोचिंग हब ( Coaching Hub ) बनाए जाएंगे। इसके लिए मंडल की 10 जून की बोर्ड बैठक बुलाई गई है। जिसमें डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) अनुमोदन के लिए पेश की जाएगी। अनुमोदन होने के एक माह के भीतर योजना का काम धरातल पर दिखना शुरू हो जाएगा। यहां पौधारोपण भी इसी सीजन से शुरू कराया जाएगा। इस कोचिंग हब की घोषणा राज्य बजट में की गई थी।
क्या होगा फायदा
— राजधानी में दूसरे शहरों से करीब 2 लाख छात्र-छात्राएं कोचिंग के लिए आते हैं। यहां करीब 150 से अधिक बड़े कोचिंग सेंटर है। इन सभी को एक कैंपस में लाने के लिए यह योजना बनाई गई है।
— अभी शहर में गोपालपुरा बाईपास रोड, जगतपुरा के अलावा अन्य जगहों पर कोचिंग सेंटर है। इन सभी कोचिंग सेंटर को एक ही जगह पर व्यवस्थित किया जाएगा।
यह सबकुछ होगा खास
— 67 हजार वर्ग मीटर में विकसित किया जा रहा है कोचिंग
— 550—14000 वर्ग फीट में बनेगी कोचिंग क्लास
— दो भवनों के बीच एक खुला प्लाजा भी बनेगा
— 700 व्यक्तियों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम का निर्माण
— फ्री वाई-फाई, फाउंटेन प्लाजा, 3 किलोमीटर लंबा साइकिल ट्रेक
— 2400 वर्ग मीटर में 300 लोगों के लिए बनेगी चौपाटी
स्वास्थ्य पर भी दिया जाएगा ध्यान
कोचिंग हब में न सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया जाएगा, बल्कि स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। 3 किलोमीटर लंबा जोगिंग ट्रैक, बॉस्केटबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट, योगा और ओपन जिम की सुविधा भी मिलेगी।
वाहनों की नो एंट्री
जो डीपीआर तैयार हुई है, उसमें वाहनों की कैंपस में नो एंट्री रहेगी। वाहनों के लिए बाहर 9 मीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसी के दोनों और चार पहिया और दो पहिया वाहन खड़े होंगे।
डीपीआर तैयार हो गई है। 10 जून को बोर्ड बैठक है। इसमें कोचिंग हब की डीपीआर अनुमोदन के लिए पेश की जाएगी। अनुमोदन होने के बाद जल्द ही काम होगा।
— पवन अरोड़ा, आयुक्त, राजस्थान आवासन मंडल
Published on:
06 Jun 2020 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
