27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कार दुर्घटनाग्रस्त, युवती ने लापरवाही से चलाते हुए मारी टक्कर

विद्याधर नगर इलाके में बियानी कट के पास हादसा, युवती मोबाइल पर बात करते हुए चला रही थी कार, पूर्व मुख्यमंत्री की कार को ठोका, राजे ने दी यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत

2 min read
Google source verification
a6.jpg

जयपुर। राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में बियानी कट के पास कार चला रही युवती ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गाड़ी को टक्कर मार दी। हालांकि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हादसे के दौरान वसुंधरा राजे कार की फ्रंट सीट पर बैठी हुई थी। एक्सीडेंट के बाद कार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की होने की जानकारी मिली तो लोग जमा हो गए।

पूर्व मुख्यमंत्री राजे को देखकर टक्कर मारने वाली कार को एक युवती चला रही थी। युवती ने मोबाइल पर बात करते हुए लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए राजे की कार को टक्कर मार दी। इस पर राजे ने युवती को कार सही चलाने और यातायात नियमों की पालना करने की सलाह देते हुए समझाया।

पुलिस के मुताबिक पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे बुधवार को विद्याधर नगर में महाराज गोविंद गिरी से मिलने जा रही थी। बियानी गर्ल्स कॉलेज के पास नेशनल हेण्डलूम की तरफ मोड़ पर सामने आ रही कार पूर्व सीएम की कार से टकरा गई। कार को विद्याधर नगर में रहने वाली युवती तान्या चला रही थी।

बताया जा रहा है कि तान्या मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चला रही थी। टक्कर लगने के बाद तान्या गाड़ी से उतरने के बाद पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे के पास पहुंची और उनसे माफी मांगी। राजे ने युवती को कार सावधानी से चलाने और यातायात नियमों की पालना करने की नसीयत दी। इस संबंध में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। सूचना पर कंट्रोल रूम के जरिए मिली सूचना पर विद्याधर नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब वसुंधरा राजे का काफिला वहां से निकल गया।