
थियेटर कलाकार नहीं बनाता वह आप को तराशता है -रवि झांकल
थियेटर कलाकार नहीं बनाता वह आप को तराशता है -रवि झांकल
राजस्थान फोरम की डेजर्ट स्टोर्म श्रृंखला में रूबरू हुए थियेटर और फिल्म अभिनेता रवि झांकल
जयपुर।
फिल्म अभिनेता रवि झांकल का कहना है कि थियेटर आपको निखारता है पर आर्थिक सुरक्षा के लिए आपको कुछ ना कुछ और करना ही पड़ता है। सोमवार को राजस्थान फोरम की मासिक डेजर्ट स्टोर्म श्रृंखला में सोमवार को कला प्रेमियों से अपने थियेटर और फिल्म के सफर को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि बचपन से ही उन्हें अभिनय का शौक रहा और अलग-अलग लोगों को देखकर यह उनकी मोनो एक्टिंग किया करते थे। जब यह एन एस डी में एडमिशन लेने गए तब इनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल सही नहीं थी । पिता ने वहां दाखिला दिलाने के लिए साफ मना कर दिया लेकिन गुरु ने हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि तुम अभिनय में बहुत आगे जा सकते हो। गोविंद निहलानी की फिल्म आघात में जब मेरा काम श्याम बेनेगल ने देखा तब से उन्होंने अपने हर प्रोजेक्ट में शामिल किया, चाहे वह फिल्म हो या डॉक्यूमेंट्री।
राजस्थान फोरम की सदस्य सलेहा गाजी से अपने फिल्मी सफर श्रोताओं के सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि ईला अरुणा के साथ किए गए नाटक मरीचिका में जब मुझे दस हजार का पारितोषिक मिला, जो कि पहली बार हुआ। रवि ने कहा कि मैं अपने आप को खुशनसीब समझता हूं कि मुझे तमस, डिस्कवरी ऑफ इंडिया जैसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का मौका मिला।
अमितजी बोले बेहतरीन बोलते हो आप
उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा भी हुआ कि महिनों काम नहीं मिला ऐसे में पत्नी ने मनोबल बढय़ा जिससे संघर्ष आसान हो गया। अपना एक किस्सा साझा करते हुए रवि बताते हैं कि थिएटर आप का मनोबल बढ़ाने का काम करता है पहेली फिल्म में जब अमिताभ बच्चन के साथ इनके दो डायलॉग थे तो सीन खत्म होने पर उन्होंने मेरी तारीफ की और कहा, बेहतरीन बोलते हो आप। रवि का कहना है कि हर कलाकार के साथ काम करते हुए कुछ ना कुछ सीखने का मौका मिलता है गुलजार के साथ काम करते हुए भी पता चला कि अभी तो मुझ में बहुत कमी है। कला और कलाकार कि काम की समीक्षा होना बहुत जरूरी है तभी उन्हें अपनी कमियों का पता चलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले राजस्थान फोरम के सांस्कृतिक समन्वयक सर्वेश भट्ट ने सभी का स्वागत करते हुए राजस्थान फोरम का परिचय दिया। उन्होंने राजस्थान फोरम के सभापति पद्मभूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट जी को मंच पर आमंत्रित करते हुए अपनी बात रखने का आग्रह किया। पंडित विश्व मोहन भट्ट ने सबका स्वागत करते हुए अभिनेता रवि झांकल को बड़े कलात्मक तरीके से मंच पर आमंत्रित किया अपनी आवाज में एक लाइन गाते हुए पधारो म्हारे देश रे।
Updated on:
14 Jun 2022 12:07 am
Published on:
13 Jun 2022 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
