जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के बाद अब विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया का स्थागित होना प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है। प्रशासनिक लापरवाही के कारण विद्या संबल योजना में स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती में संवैधानिक प्रावधानों की अवहेलना करते हुए आरक्षण का प्रावधान ही नहीं रखा गया जिस पर विभिन्न संगठनों ने आपत्ति भी दर्ज कराई थी।
राठौड़ ने कहा कि शुरुआती दौर से विरोध का सामना कर रही यह भर्ती प्रक्रिया आरक्षण संबंधी प्रावधानों के साथ व गेस्ट फेकल्टी के स्थान पर स्थायी रूप से कराई जाती तो युवाओं के साथ ऐसा छल नहीं होता और उनके हितों पर कुठाराघात नहीं होता। राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा पहले नौकरियां निकालना और फिर उन्हें रद्द किया जाना भर्ती प्रक्रियाओं में एक नई परिपाटी की शुरुआत करने जैसा है। इससे भर्ती प्रक्रियाओं के नाम पर अपने को ठगा महसूस करने वाला युवा बेरोजगारी के दलदल में फंसता जा रहा है। वक्त आने पर युवा कांग्रेस सरकार को इसका माकूल जवाब देगा।