16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 5.22 लाख किसानों का बिजली बिल हुए शून्य

---

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान में 5.22 लाख किसानों का बिजली बिल हुए शून्य

राजस्थान में 5.22 लाख किसानों का बिजली बिल हुए शून्य

जयपुर। प्रदेश के 5.22 लाख किसानों का बिजली का बिल शून्य पर आ गया है। किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत यह स्थिति सामने आई है। इस योजना में अभी तक 9.39 लाख किसान शामिल हैं, जिन्हें अधिकतम 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष अतिरिक्त अनुदान दिया जा रहा है। राजस्थान डिस्काॅम्स के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया कि इस योजना में सामान्य श्रेणी ग्रामीण- ब्लाॅक आॅवर सप्लाई के मीटर्ड और फ्लैट रेट कृषि विद्युत उपभोक्ता शामिल हैं। इससे सरकार पर सालाना 1450 करोड़ रुपए का भार आ रहा है। दिसम्बर माह तक 9 लाख 39 हजार से अधिक कृषि विद्युत उपभोक्ता शामिल है और इन्हें 324 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान दे चुके हैं।

कहां कितनों को मिला लाभ..
(1) जयपुर डिस्काॅम
-312086 कृषि उपभोक्ता लाभान्वित, बिजली बिल में 172.94 करोड़ का अतिरिक्त अनुदान
-257162 कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य राशि के जारी हुए

(2) अजमेर डिस्काॅम
-398491 उपभोक्ता को 90.90 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया गया
- 207106 उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य राशि के जारी हुए

(3) जोधपुर डिस्काॅम
-228534 किसान लाभान्वित हुए, 60.25 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया गया
-57322 किसानों के बिजली बिल शून्य राशि के जारी हुए

फैक्ट फाइल..
-1.48 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं राज्य में
-14.69 लाख कृषि कनेक्शनधारी हैं इनमें
-8.84 लाख उपभोक्ताओं को किसान उर्जा मित्र योजना के तहत सबिसडी
-221 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई नवम्बर में इन्हें
-3 लाख कृषि कनेक्शनधारियों के बिल शून्य के आए
-बीपीएल श्रेणी के 16 लाख उपभोक्ता
-41 लाख छोटे घरेलू कनेक्शनधारी (पचास यूनिट से कम खपत वाले उपभोक्ता)

यूं हो रही बिजली खपत
-2400 करोड़ यूनिट बिजली प्रतिवर्ष खपत
-25 प्रतिशत घरेलू खर्च में
-35 प्रतिशत कृषि उपभोक्ताओं को
-30 प्रतिशत उद्योगों में