29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान को मिले 10 नए IPS… देश को मिले 200 में से ये 25 ‘राजस्थानी’; 2023 बैच को मिला कैडर

गृह मंत्रालय ने अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा-23 के चयनित 200 आईपीएस अधिकारियों का कैडर आवंटन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
RAJASTHAN NEW IPS

RAJASTHAN NEW IPS

Rajasthan IPS List: देश में ब्यूरोक्रेसी को मजबूत करने के लिए गृह मंत्रालय ने 200 आईपीएस अधिकारियों का कैडर आवंटन किया है। ये सभी अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा-23 के चयनित आईपीएस अधिकारी हैं। राजस्थान में आईपीएस का 222 अधिकारियों का कैडर है। वर्तमान में 206 कार्यरत है। प्रदेश को भी 10 आईपीएस अधिकारी मिले हैं। जिनमें तीन प्रदेश के ही निवासी हैं।

गृह मंत्रालय ने अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा-23 में चयनित 200 आईपीएस अधिकारियों का कैडर आवंटन किया है। इन 200 आईपीएस में से 25 राजस्थान के रहने वाले है।

राजस्थान को मिले ये 10 IPS

गृह मंत्रालय के अनुसार, आयुष श्रोत्रिय, रिद्धिमा जैन व सुधीर प्रताप सिंह चारण राजस्थान से हैं। वहीं, सिद्धार्थ श्रीवास्तव व अदिति उपाध्याय उत्तर प्रदेश, आस्था जैन दिल्ली, ऋत्विक मेहता व ज्ञानेंद्र भारती बिहार, एम.एन. भारथ आंध्र प्रदेश और सी. राजकुमार तेलंगाना के रहने वाले हैं।

प्रदेश के 22 IPS दूसरे राज्यों में देंगे सेवाएं

वहीं, राजस्थान के 22 युवा दूसरे राज्यों में सेवाएं देंगे। जिनमें माधव गुप्ता व लेखराज को एमपी, सानिया सीरवी व अविनाश चौधरी को महाराष्ट्र, मोहित गुप्ता, शिवांक चौधरी, सारिका चौधरी, ईश्वर लाल गुर्जर व योगेंद्र मीना को उत्तर प्रदेश, विजय राघव गोयल, कोशिंदर व हेमंत सिंह को बिहार, निखिल शर्मा को तमिलनाडु, देवेश पाराशर को नागालैंड, मोहन मंगावा, विनोद मीना व शुभम मीना को एजीएमयूटी, अजीत सिंह खड्डा को असम-मेघालय, मनीषा नेहरा को तेलंगाना, महाकत मीना को पश्चिम बंगाल, रविंदर कुमार को हरियाणा और अभिषेक शीरा को केरला कैडर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस के एक और पूर्व MLA ने छोड़ी पार्टी, यूपी के इस ‘दल’ में हुए शामिल

Story Loader