19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

No Work-No Pay: एक्शन में आई राजस्थान सरकार, इन कर्मियों पर लेगी बड़ा एक्शन

No Work-No Pay: 24 जुलाई से सफाईकर्मी मांगों को लेकर जयपुर सहित राज्य के अन्य निकायों में हड़ताल पर हैं। इससे सड़कों की नियमित रूप से सफाई नहीं हो पा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

Rajasthan Government: राज्य सरकार अब हड़ताल पर चल रहे सफाईकर्मियों पर सख्ती के मूड में है। सफाई कर्मचारियों को नो वर्क-नो पे के तहत कार्रवाई करने और राज्य कार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाने की तैयारी में है।

सफाईकर्मियों की स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों के साथ दो चरण की बैठक हो चुकी, लेकिन कोई हल नहीं निकला। डीएलबी अधिकारियों ने कहा कि सरकार मांगों को लेकर संवेदनशील है। मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है। लेकिन कुछ सफाई कर्मचारी अनुचित मांगों को लेकर अड़े हैं, जिससे आमजन को परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Rain: राजस्थान के इस बांध पर 24 साल में दूसरी बार चली चादर, 8 साल बाद नदी में पानी आया तो झूमे ग्रामीण

दरअसल, 24 जुलाई से सफाईकर्मी मांगों को लेकर जयपुर सहित राज्य के अन्य निकायों में हड़ताल पर हैं। इससे सड़कों की नियमित रूप से सफाई नहीं हो पा रही है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अनुचित मांगों को लेकर सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं। आश्वासन मानने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन जिलों में मूसलाधार बारिश, जयपुर में जनजीवन अस्त व्यस्त, 5 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट

बैठक आज

संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा कि हैरिटेज निगम में दोपहर 12 बजे बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश भर से लोग पहुंचेंगे। सभी के साथ मिलकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।