
Rajasthan Government: राज्य सरकार अब हड़ताल पर चल रहे सफाईकर्मियों पर सख्ती के मूड में है। सफाई कर्मचारियों को नो वर्क-नो पे के तहत कार्रवाई करने और राज्य कार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाने की तैयारी में है।
सफाईकर्मियों की स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों के साथ दो चरण की बैठक हो चुकी, लेकिन कोई हल नहीं निकला। डीएलबी अधिकारियों ने कहा कि सरकार मांगों को लेकर संवेदनशील है। मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है। लेकिन कुछ सफाई कर्मचारी अनुचित मांगों को लेकर अड़े हैं, जिससे आमजन को परेशानी हो रही है।
दरअसल, 24 जुलाई से सफाईकर्मी मांगों को लेकर जयपुर सहित राज्य के अन्य निकायों में हड़ताल पर हैं। इससे सड़कों की नियमित रूप से सफाई नहीं हो पा रही है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अनुचित मांगों को लेकर सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं। आश्वासन मानने को तैयार नहीं हैं।
संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा कि हैरिटेज निगम में दोपहर 12 बजे बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश भर से लोग पहुंचेंगे। सभी के साथ मिलकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
Updated on:
02 Aug 2024 09:50 am
Published on:
02 Aug 2024 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
