8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इन जिलों में मूसलाधार बारिश, जयपुर में जनजीवन अस्त व्यस्त, 5 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के जिलों में बादलों ने बेहिसाब बारिश की। जयपुर, दौसा, अलवर, टोंक, भरतपुर सहित कई जिलों में रात से ही भारी बारिश का दौर चला, जो गुरुवार को रुक-रुक दिनभर चला।

2 min read
Google source verification
rain in rajasthan

Rajasthan Weather Update: जयपुर। जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के जिलों में बादलों ने बेहिसाब बारिश की। जयपुर, दौसा, अलवर, टोंक, भरतपुर सहित कई जिलों में रात से ही भारी बारिश का दौर चला, जो गुरुवार को रुक-रुक दिनभर चला। प्रदेश में सर्वाधिक बारिश जयपुर में 230 मिलीमीटर (9 इंच से ज्यादा) दर्ज की गई। यह सीजन की पहली और 1981 के बाद की सर्वाधिक बारिश बताई गई है।

बुधवार रात करीब 12 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ, गुरुवार सुबह नौ बजे तक हुई जयपुर की बारिश ने अगस्त महीने का ऑल टाइम रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अगस्त महीने में जयपुर में अभी तक 188 मिलीमीटर बारिश का रेकॉर्ड है। इधर, बारिश के बाद जयपुर के हालात बदतर हो गए। लोग सुबह उठे तो पूरा शहर पानी-पानी नजर आया। मौसम केन्द्र के अनुसार पांच अगस्त तक पूरे राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। शुक्रवार को अजमेर में अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जयपुर में बारिश के बाद हालात

बाहरी इलाकों की कॉलोनियां जलमग्न हो गईं, दोपहर में लोग घरों में रहे

दुकानों व मकानों के बेंसमेंट में पानी भर गया, दिनभर निकालते रहे

जगह-जगह सड़कें धंस गईं, इसमें स्कूल बस, जेसीबी गिर गई

कई स्कूलों ने छुट्टी कर दी, कई स्कूलों के बच्चे बारिश में फंस गए

जयपुर जंक्शन, गांधी नगर स्टेशन पर जलभराव के कारण एक दर्जन ट्रेनें देरी से चलीं।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पोर्च से मेन बिल्डिंग में घुसा पानी। यात्री व एयरलाइंस स्टाफ को आवाजाही में हुई परेशानी

एसएमएस अस्पताल के रेडियोथैरेपी वार्ड में भरा पानी। दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने पड़े मरीज। 3 डी वार्ड में पानी भरने से परेशान हुए मरीज। सुपर स्पेशलिटी आईसीयू की फॉल सीलिंग गिरी।

यह भी पढ़ें : भारी बारिश से उफने नदी-नाले, मलारना डूंगर में सर्वाधिक 223 एमएम बरसात

करौली: पांचना बांध के खोले तीन गेट

करौली में 157 मिमी, पांचना बांध क्षेत्र में 181 मिमी, श्रीमहावीरजी में 175 मिमी, टोडाभीम व नादौती में 114-114 मिमी तथा हिण्डौन में 81 एमएम बारिश दर्ज की गई। पांचना बांध के तीन गेट खोले।

बारां: खाड़ी नदी की पुलिया डूबी

बारां के सीसवाली में खाडी नदी पर छोटी पुलिया सुबह डूब गई। इस पर दो फीट पानी था। इस दौरान गई लोग जान जोखिम में डालकर वाहनों से इसे पार करते नजर आए।

कोटा: चम्बल पुल पर आया पानी, रास्ता बंद

हाड़ौती अंचल में गुरुवार अलसुबह से दोपहर तक सावन की झड़ी लगी रही। मध्यप्रदेश में हो रही बारिश से चम्बल व कालीसिंध नदी में पानी की आवक बढ़ गई है। इससे कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में झरेर के बालाजी के पास चम्बल नदी पुल पर करीब आठ फीट पानी आ गया। इससे खातौली- सवाईमाधोपुर सड़क मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। पार्वती नदी की पुलिया पानी में डूबने से कोटा-श्योपुर मार्ग पर शाम 5:30 से आवागमन ठप हो गया।